Saturday, October 5, 2024
होमलेखनेहरू सेंटर लंदन में हिंदी काव्य महाकुंभ का आयोजन

नेहरू सेंटर लंदन में हिंदी काव्य महाकुंभ का आयोजन

04 सितम्बर , 2023, लंदन, में हिंदी काव्य महाकुंभ का आयोजन उत्तर प्रदेश कम्युनिटी एसोसिएशन (यूपीसीए) यु.के. द्वारा नेहरू सेंटर लन्दन में किया गया । निष्ठा द्विवेदी ने सभी का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की शुरुवात की। काव्य महाकुंभ का शुभारम्भ प्रसिद्ध लेखक,संस्कृति व् शिक्षा मंत्री एवं निदेशक नेहरू सेंटर श्री अमीष त्रिपाठी जी के उत्साहवर्धक उद्बोधन से हुआ ।
भारतीय उच्चायोग के समन्वय मंत्री श्री दीपक चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । उन्होंने कहा कि भारतीय कला और साहित्य के विकास के लिए इस तरह के कार्यक्रम होने चाहिए, और आवश्यक है कि सभी राज्यों के कलाकार एक साथ मंच पर आए जो भाषा और संस्कृति के विकास में मददगार सिद्ध होगा।
भारतीय उच्चायोग, लंदन की हिन्दी अधिकारी व अताशे डॉ नन्दिता साहू जी की कार्यक्रम में विशेष उपस्थित रही। कार्यक्रम कीअध्यक्षता कथा यूके के संस्थापक व पुरवाई के सम्पादक वरिष्ठ साहित्यकार तेजेंद्र शर्मा जी ने किया और कवियों को खूब प्रोत्साहित किया ।
यूपीसीए यूके के संस्थापक व अध्यक्ष मधुरेश मिश्रा ने बड़े ही सुचारु रूप से कार्यक्रम का सञ्चालन किया । इस कार्यक्रम में जिन कवि, कवयित्रियों ने भाग लिया वे हैं – सुप्रसिद्ध साहित्यकार व कवि तेजेंद्र शर्मा, डॉ नन्दिता साहू, शिखा वार्ष्णेय, आशुतोष कुमार, इन्दु बरोठ,आशीष मिश्रा, संतोष पांडेय, अश्वनी श्रीवास्तव और मधुरेश मिश्रा।
इस अवसर पर कवियों ने विभिन्न विषयों पर अपनी रचना सुनाई। अप्रवासी भारतीयों की कशमकश, प्राकृतिक सौंदर्य, पति-पत्नी पर हास्य, स्वतंत्रता सेनानी और रामायण जैसे विषयों पर कविताएं प्रस्तुत की गयी जिसे सभी दर्शकों ने बहुत सराहा। सभी कवियों ने अपने कविता पाठ से श्रोताओं को मुग्ध किया, सभागार निरंतर तालियों और ठहाकों से गूंजता रहा। कार्यक्रम को एक अन्य संस्था “अन्तराष्ट्रीय कवि संगम” का भी साथ मिला।
काव्य महाकुंभ शुरू होने से पहले सभी वरिष्ठ अतिथिगण एवं कवियों को सुंदर उपहार देकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए यूपीसीए टीम के मनोज मिश्रा, सुभाष बरनवाल, विरेन्द्र मिश्रा, पियूषिता खंडेलवाल और राजेश विश्वकर्मा विशेष योगदान रहा। यह कार्यक्रम यूपीसीए यूके के दृण संकल्प को पुनः दोहराता है कि ब्रिटेन की विभिन्न संस्थाएँ के साथ मिलकर यहाँ हिन्दी की अनवरत सेवा को हम सब आगे बढ़ाते रहेंगे ।
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Most Popular

Latest