• मुकेश कुमार सिन्हा

1- खून का दबाव व मिठास
जी रहे हैं या यूँ कहें कि जी रहे थे 
ढेरों परेशानियों संग 
थी कुछ खुशियाँ भी हमारे हिस्से 
जिनको सतरंगी नजरों के साथ 
हमने महसूस कर
बिखेरी खिलखिलाहटें
कुछ अहमियत रखते अपनों के लिए 
हम चमकती बिंदिया ही रहे
उनके चौड़े माथे की 
इन्ही बीतते हुए समयों में 
कुछ खूबियाँ ढूंढ कर सहेजी भी 
कभी-कभी गुनगुनाते हुए 
ढेरों कामों को निपटाया 
तो, डायरियों में 
कुछ आड़े-तिरछे शब्दों को जमा कर 
लिख डाली थी कई सारी कवितायेँ 
जिंदगी चली जा रही थी 
चले जा रहे थे हम भी 
सफ़र-हमसफ़र के छाँव तले 
पर तभी 
जिंदगी अपने कार्यकुशलता के दवाब तले 
कब कुलबुलाने लगी 
कब रक्तवाहिनियों में बहते रक्त ने 
दीवारों पर डाला दबाव
अंदाजा तक नहीं लगा
इन्ही कुछ समयों में 
हुआ कुछ अलग सा परिवर्तन 
क्योंकि 
ताजिंदगी अपने मीठे स्वाभाव के लिए जाने गए 
पर शायद अपने मीठे स्वाभाव को 
पता नहीं कब 
बहा दिया अपने ही धमनियों में 
और वहां भी बहने लगी मिठास 
दौड़ने लगी चीटियाँ रक्त के साथ 
अंततः
फिर एक रोज 
बैठे थे हरे केबिन में 
स्टेथोस्कोप के साथ मुस्कुराते हुए 
डॉक्टर ने 
स्फाइगनोमैनोमीटर पर नजर अटकाए हुए 
कर दी घोषणा कि
बढ़ा है ब्लड प्रेशर 
बढ़ गयी है मिठास आपके रक्त में 
और पर्ची का बांया कोना 
135/105 के साथ बढे हुए 
पीपी फास्टिंग के साथ चिढ़ा रहा था हमें 
बदल चुकी ज़िन्दगी में
ढेर सारी आशंकाओं के साथ प्राथमिकताएँ भी
पीड़ा और खौफ़ की पुड़िया
चुपके से बंधी मुट्ठी के बीच 
उंगलियों की झिर्रियों से लगी झांकने
डॉक्टर की हिदायतें व
परहेज़ की लंबी फेहरिस्त
मानो जीवन का नया सूत्र थमा 
हाथ पकड़ उजाले में ले जा रही 
माथे पर पसीने के बूँद 
पसीजे हाथों से सहेजे
आहिस्ता से पर्स के अंदर वाली तह में दबा
इनडेपामाइड और एमिकोलन की पत्तियों से 
हवा दी अपने चेहरे को 
फिर होंठो के कोनों से 
मुस्कुराते हुए अपने से अपनों को देखा 
और धीरे से कहा 
बस इतना आश्वस्त करो 
गर मुस्कुराते हुए हमें झेलो 
तो झेल लेंगे इन 
बेवजह के दुश्मनों को भी
जो दोस्त बन बैठे हैं
देख लेना, अगले सप्ताह 
जब निकलेगा रक्त उंगली के पोर से
तो उनमे नहीं होगी 
मिठास 
और न ही 
माथे पर छमकेगा पसीना 
रक्तचाप की वजह से 
अब सारा गुस्सा 
पीड़ाएँ हो जायेंगी धाराशायी 
बस हौले से हथेली को 
दबा कर कह देना
‘आल इज वेल’
और फिर हम डूब जाएंगे 
अपनी मुस्कुराहटों संग 
अपनी ही खास दुनिया में 
आखिर इतना तो सच है न कि
बीपी शुगर से 
ज्यादा अहमियत रखतें हैं हम
मानते हो न ऐसा !! 
2- रूठना – मनाना 
एक का रूठना 
दूसरे का मनाना 
तो कभी, उसका रूठना 
इसका मनाना 
कभी, इसका न मानना 
तो, कभी झट से मुस्कुरा देना
कभी उसका मान के भी चुप रह जाना 
कभी मनाते मनाते, उल्टा उसका रूठ जाना 
फिर मिन्नतों का सिलसिला चलना 
कभी रूठ जाना, पर मनाने के लिए 
वक़्त का न मिल पाना, 
या ऐसे कहो रूठ कर भाग जाना !
कभी पल भर का रूठना 
तो कभी पुरे सप्ताह रूठे ही रहना !
कभी कभी तो तकिये की मध्यस्थता भी लाना 
ताकि एक बिस्तर पर 
दो रुठते, मनाते प्राणी 
सो पायें सुकून से, रह पायें एक चादर पर !
अजब सी जिंदगी ! अजब सा फ़साना !!
वजह ? 
रूठने की वजह ? 
अरे, रूठने मनाने के दौर में 
सबसे अहम् इसी बात का भूल जाना !
तभी तो, रूठने – मनाने का दौर 
चलते चले जाना 
वैसे ही किसी ने कहा 
नाराजगी, अहमियत दिखाती है 
और दूरियां कम भी करती है !! 
हम भी तो गुस्से में हैं आज 🙂 😀 
3-लोड स्टार 
सुनो 
सुन रहे हो हो न 
ये तुम में मेरा अंतहीन सफ़र 
क्या कभी हो पायेगा ख़त्म !
पता नहीं कब से हुई शुरुआत 
और कब होगा ख़त्म 
माथे के बिंदी से…….
सारे उतार चढ़ाव को पार करता 
दुनिया गोल है, को सार्थक करता हुआ
तुमने देखा है? 
विभिन्न घूमते ग्रहों का चित्र
चमकते चारो और वलयाकार में 
सुर्र्र्रर से घूमते होते हैं 
ग्रह – उपग्रह ……!!
अपने अपने आकाश गंगा में
वैसे ही वजूद मेरा …..!! 
चिपका, पर हर समय का साथ बना हुआ !
जिस्मानी करीबी, 
एक मर्द जात- स्वभाव 
पर प्यार-नेह को अपने में समेटे
चंदा सी चमकती तुम 
या ऐसे कहो भोर की तारा !
प्रकाश भी, पर आकर्षण के साथ 
अलौकिक हो न !
अजब गजब खगोलीय पिंडों सा रिश्ता है न 
सुनो हम नहीं मरेंगे 
ऐसे ही बस चक्कर लगायेंगे !
तुम भी बस चमकते रहना !! 
सुन भी लिया करो 
मेरी लोड-स्टार !
4-बेटे को पत्र 
आज पार कर लिया है तुमने 
उम्र का सत्रहवां घेरा भी
बेशक नहीं है कोई बड़ी घटना
न ही हमने उसको खास बनाने की..की कोशिश
पर जो पहली उम्मीद मुझमें जगी वो ये कि
अब हर बार यात्राओं में
सूटकेस लेकर चलोगे तुम आगे
हर बार याद दिलाओगे तुम कि
रुकिए पापा
मम्मी रह गयी है पीछे
हर थमते-रुकते-भागते स्टेशन पर
बिसलरी की बोतल लाने की जिम्मेवारी
होगी तुम्हारी
अब तो टीटी को ट्रेन टिकट भी चेक
तुम ही करवाना
आखिर ऐसे शुरुआती उम्मीदें ही तो
आगे समृद्ध होंगी
मम्मी से पूछना
एक किलो सात सौ साठ ग्राम के थे तुम
जब हॉस्पिटल के ऑपेरशन थियेटर के सामने
नर्स ने पकडाते हुए कहा था
लो पकड़ो इसको, बेटे के पापा
और स्तब्ध-आश्चर्यचकित सा मैं बहुत देर तक समझ नहीं पाया
कि पापा बन जाने के बाद होता क्या है परिवर्तन
मेरे कुछ समझने या अनुभव करने से पहले
तब तक तुम्हे इन्क्युवेटर में सुलाया जा चुका था
अंडर ग्रोथ चाइल्ड होने के वजह से
रहे थे तुम एडमिट तब भी,
जब तुम्हारी मम्मी आ चुकी थी घर
और हम संदेह के लम्बे गलियारे में खड़े बस ताकते रहते
कहीं बदल गए तुम तो
हर बच्चे पर नजर रखते चौकीदार बन गए थे उन दिनों?
हॉस्पिटल से घर लाते समय
एक बित्ते के थे तुम और
हम ढूंढ रहे थे वो खास निशान
जो बता पाए बेटा है हमारा
आज सत्रह वर्षों बाद
जब उस पहले दिन के सहेजे खास क्षणों की तुलना
करता हूँ आज वाले तुमसे
तत्क्षण फील कर पाता हूँ पितृत्व
दिख जाती है ढेरों वो रातें
जब ब्रोंकाइटिस से भींच जाती थी
तुम्हारी छाती
तुम्हारी तेज साँसे बढ़ाती थी हमारी धड़कन
और आज भरे हुए तुम्हारे कुल्हे
बता रहे तुम एक शानदार प्लेयर हो टीटी के

हर बाप की तरह हूँ आज
अनिश्चित भरे तुम्हारे भविष्य के लिए चिंतित
जन्मदिन पर बढ़ती मोमबत्तियों की कतारें
आगाह करती है
बेटा बड़ा होने ही वाला है
या यूँ कहें कि एक युवा बेटे का बाप हूँ

पर चाहता हूँ आज भी
रुक जाए समय
ताकि बस स्वयं
अनुभव करता रहूँ उम्मीदों का जवां होना
और तुम भी ताजिंदगी खिलखिलाते हुए कह सको
– नया स्पोर्ट्स शूज चाहिए पापा।

वो सभी तस्वीरें आज भी पसन्द हैं
मुझे व मम्मी को,
जिनमें तुम केंद्र हो
व तुम्हारी दोनो बाहें हैं त्रिज्यात्मक दूरी में
और हमदोनों परिधि में रहे ।
जिंदगी तुमसे है, जीवन रेखा ही रहना
– तुम्हारा पापा !

5-प्रेमसिक्त अक्टूबर 
कुछ दिनों पहले ही तो 
हमने मँगवाया था
खुशियों भरा सितम्बर 
पर, इस सितम्बर की गर्मी को धता बता कर 
आ चुका था अक्टूबर 
खिलखिला कर !

कमर तक जयपुरी रजाई ओढ़े
रविवार की दोपहर 
चला रखा था पंखा तीन पर 
थोड़ा अधिक दूध और चाय पत्ती खौला कर 
बना रखी थी चाय,  लेते हुए सिप 
कुछ ठण्ड कुछ गर्मी की सरगर्मी में 
‘कोई कहे मीठा कोई कहे नमकीन’ की टैग लाइन पर 
“अनुपमा गांगुली का चौथा प्यार” को 
तकिये के नीचे दबा कर 
सोच रहे थे 
कैसी होगी मोहब्बत अगर 
विधु माल्या का पांचवा होता 
या छठा होता किसी सोनप्रिया पाणिग्रही का 
सातवां होना भी तो असंभव तो नहीं होगा 

होता होगा न प्यार
नंबरों से इतर 
जब उसके घुटनों से थोड़ा ऊपर 
रख कर सर 
अधरों को खोले उम्मीद में 
और तभी चलते पंखे की तीनों पंखुड़ियों से 
बरसने लगे गुलाबों की पत्तियाँ
फिर तो, सपनों में पत्तियाँ ओढ़े 
मिटटी की सौंधी गमक में 
मिल जाएँ ऐसे जैसे खुद को कहें 
अंत में मिट्टी में ही मिलना है प्रिय !
खो जाओ आगोश में 
सुहाने से मौसम को अनुभव कर 

अजब सी हलकी ठंडक में 
बढ़ चुके थे धूप के नखरे 
ललछों प्रकाश के साथ 
चोर सिपाही के खेल में जैसे 
कर रही हो धप्पा !
अपराजिता के पुष्पों का गुच्छा 
था चेहरे के साथ दुपट्टे के ऊपर छितरा हुआ 
नीचे फर्श पर थे छितरे
रात की रानी के अनगिनत खिलखिलाते फूल!
केशरिया और सफेद रंग की बिछी थी चादर 

शाम से हो चुकी थी रात 
छोटे दिनों के बाद
होने वाला था लम्बी रात का आगाज 
लिहाफ को लिफ़ाफ़े की तरह तह कर 
लिपटे हुए थे ऐसे 
जैसे हो 
प्रेम पत्र और उसमें बिखरी थी 
लाल गुलाब की कुछ ताज़ी पंखुडियां !

फिर से भोर होगी 
फिर से कनेर के पतले पतले पत्तों की हरियाली में 
चमकेंगे पीले फूल 
फिर से रक्ताभ होंठ सदृश 
कुछ लाल गुड़हल 
और नींबू की सफ़ेद कलियों की ताजगी भरी सुगंध में 
खोते हुए भी 
कह दूंगा 
प्यार और सोमवार नहीं होते हैं एक साथ !

अगले इतवार की उम्मीद के साथ 
रखो विराम !

3 टिप्पणी

  1. सच में सर..आपकी लिखी कविताएँ जीवन का खूबसूरत स्पंदन है। गहन भाव लिये सहज और मन छूती अभिव्यक्ति।
    बहुत बधाई और शुभकानाएँ आपको।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.