Sunday, September 15, 2024
होमकवितारेखा भाटिया की कविता - इस सर्दी मन बना कबीरा

रेखा भाटिया की कविता – इस सर्दी मन बना कबीरा

कभी पहाड़ हुए आत्मीय महकती बहारों से
जब वसंत की खनक में गर्मी ने ली अंगड़ाई
रेशम की दूप से ढकी खिली नटखट प्रकृति
मीलों ख़ुशगवार हरियाली, मैं करता इंतज़ार
आभास में तुम्हारा रेशमी बदन लेता अंगड़ाई
पीली धूपों से चुरा रंग बहारें ओढ़ाएँगी तुम्हें
कैसा होगा आलम सूरज का देख मेरी प्रियतमा
तुम शरमाकर हँस पड़ोगी ग़म देख सूरज का
ख़्वाब थे मैं मोहब्बत के परचम फहराऊँगा हरदम
फ़ना हो जाऊँगा, किसी ग़म को तुझे छूने से पहले
मैं करता था ग़रूर तुम्हारे हुस्न और मेरे इश्क़ पर
मन की पगडडियाँ बेदम हो चलीं वक्त में फ़ना
दम भर थम गई पुरवाई साँसों की, बरहम हम
दम-ख़म जिस्मों का टूटता, मौत के पैग़ाम से
चंचलता खो गई मौन में, टूटे थे ख़्वाब मेरे
मातम में नम नयन प्रकृति के, झरे शबनम आसमानों से
रंग बदल-बदल आसमान हुआ शामल, नभ घन काले
गंभीरता ओढ़ी प्रकृति ने, ऋतु आती-जाती न होश में हम
ख़ामोशी से उन्स हुई ऋतुएँ झुर-झुर धुंध में ढक खुद को
उनके चमकते चहेरे धुँधले,पीली धूप का रंग हुआ गुलाबी
एक पल चुरा कर सिहरती प्रकृति ने भर मुठ्ठी में
इश्क़ के पैग़म्बर को पैगाम भिजवाया,हाल-ए-दिल सुनाया
फरिश्तों का प्यार जिस्मों से आगे रूहों का सफ़र है
आ लगा मन को मरहम बोला पैग़म्बर
आशिक मन का फ़कीर, इस सर्दी मन को बना कबीरा
ताहम खोल दे दरवाज़े, खोल दे खिड़कियाँ मन की
बन जा रसिक जीवन की सर्दी ढलने से पहले
कर स्वागत तू भी, यहाँ इश्क़ का गुलाबी है मौसम
खुल गए दरवाज़े,  खुल गई खिड़कियाँ
प्रकृति में  शीतल शीत के स्वागत में
मेरा मन भी इंतज़ार में खुल रहा तुम्हें समेटने
देखो न ठहर दम भर रहा जाड़ों की आगोश में
बादलों ने ओढ़ा दिया कम्बल प्रकृति को
मरहम लगाते उसे, यहाँ सर्दियों का गुलाबी है मौसम
राहें खिलीं हैं, झड़ पत्ते शहीद हैं, उन्स हम भी इश्क़ को !
रेखा भाटिया
रेखा भाटिया
जन्म इंदौर, मध्यप्रदेश में हुआ। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से गणित, विज्ञान में स्नातक और समाज शास्त्र में स्नातकोत्तर । भारत और दुबई में रहने के बाद वर्तमान में अमेरिका के शर्लोट शहर में रहती हैं। कई लेख, कविताएँ ,लघु कहानियाँ ,कहानियाँ , समीक्षाएँ वेबदुनिया ,विभोम स्वर ,गर्भनाल ,हिंदी चेतना, प्रवासी भारतीय ,द कोर ,सेतु ,अनुसन्धान पत्रिका , पुष्पगंधा, माहीसन्देश और साहित्यकुंज पत्रिका में प्रकाशित। लेखन के अलावा चित्रकला , नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी। प्रथम कविता संग्रह "सरहदों के पार दरख़्तों के साये में " शिवना प्रकाशन के द्वारा प्रकाशित। साहित्यिक,सांस्कृतिक,सामाजिक संघ "प्रणवाक्षर " द्वारा श्रेष्ठ रचनाकार २०२१ से सम्मानित। संपर्क - 704.975.4898, [email protected]
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Most Popular

Latest