21 अप्रैल, 2023 को पुरवाई ई-पत्रिका द्वारा पुरवाई कथा सम्मान 2021 एवं 2022 की सम्मानित कहानियों पर ऑनलाइन परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार-कथाकार अवधेश प्रीत, युवा लेखिका अंजू शर्मा सहित दोनों वर्ष की सम्मानित कहानीकार श्रद्धा थवाईत (2021) एवं डॉ हंसा दीप (2022) उपस्थित रहे। पुरवाई की ओर से कार्यक्रम में, पत्रिका के संपादक तेजेंद्र शर्मा, पुरवाई टीम की सदस्य नीलिमा शर्मा एवं पीयूष द्विवेदी की उपस्थिति रही।

तेजेंद्र शर्मा जी
आप को बहुत बधाई कार्यक्रम की सफलता के लिए, सभी सम्मानित कथा कारों को बधाई। पुरवाई के सदस्य भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम करते रहे इसकी कामना करते हैं।
जहां तक मुझे लगता है कि साहित्य की और भी विधाओं पर लेखकों को सम्मानित करना चाहिए। आलेख, कविताएं ,व्यंग यात्रा संस्मरण आदि।
बहुत धन्यवाद डॉ. मुक्ति जी।