एक कहावत है, ‘पैसा, पैसे को खींचता है।’  यह सिद्धांत सभी बातों पर लागू होता है। जिन्हें पैसा कमाने की ललक है, वह इसको पैसे से जोड़ते हैं और जिन्हें खुशियाँ पाने की ख्वाहिश है, वह इसको खुशियों से जोड़कर देखते हैं। इसी क्रम में जिन्हें सफलताओं की सीढ़ियाँ चढ़ना सुखकर लगता है, उनके लिए  यही सिद्धांत सफलताओं का परिचालक बन जाता है। 
जो लोग जीवन में बड़ी सफलता पाना चाहते हैं, वह सफलता की यात्रा का आनंद उठाते हैं। जिन्हें बड़ी सफलता की चाहत होती है, वह जानते हैं कि ऊँचा मुकाम, एक दिन अचानक नहीं मिलता। उस स्थान पर पहुंचने के लिए निरंतर प्रयास करने होते हैं। पर्वत शिखर पर पहुंचने से पहले ऐसे कई मुकाम आते हैं, जिन्हें पार करना महत्वपूर्ण होता है। दरअसल ऐसे सभी महत्वपूर्ण पड़ाव, आपकी मेहनत से प्राप्त की हुई छोटी-छोटी सफलताएं हैं। इन्हें पार करने पर खुशी मनाइये। यही खुशियाँ आपके लिए आने वाले सफर का इंधन बनने वाली हैं। 
एक पड़ाव पार होते ही, अपने आसपास मौजूद संगी-साथियों के साथ छोटा-सा जश्न मना लीजिए। ऐसे में बड़ी दावत करना ज़रूरी नहीं है। छोटी-सी खुशी को छोले-भटूरे, पाव-भाजी, चाय-समोसा या कॉफी और एक-एक स्लाइस पिज्जा के साथ भी मनाया जा सकता है। हाँ, इस खुशी में अपने सहकर्मियों को ज़रूर शामिल करें। क्योंकि आपने यह सफलता, उन सबके साथ काम करते हुए प्रतिस्पर्धात्मक माहौल में प्राप्त की है। बात सफलता सेलिब्रेट करने के लिए, आपको बड़े बिल से कर्ज के नीचे दबना नहीं है।
चाय-समोसा वाली छोटी-मोटी पार्टीज से जो खुशियाँ मिलती हैं, वही खुशियाँ आपमें जोश भर देगी। अगले कठिन समय में यही जोश, आपके लिए आगे के सफर में इंधन का काम करने वाला है। इसीलिए सफलताओं का आकार मत तौलिए, ऐसा करने से खुशियों के पलों पर आप कैंची चलाने का काम कर रहे होंगे। बल्कि इसके बिल्कुल उलट, हर सफलता पर खुश होना सीखिये। ऐसा करते हुए आप पाएंगे कि लक्ष्य की ओर बढ़ते आपके कदमों में अलग-सा जोश है। तो बस, आज से, और अभी से अपने लक्ष्य के लिए कड़ी मेहनत करना शुरू कर दें। मंज़िल की राह में आने वाली हर  छोटी-बड़ी खुशी को महत्व देना शुरू कर दें, उसे उत्सव मान कर सेलिब्रेट करना शुरू कर दें। बहुत जल्दी आप देखेंगे कि एक मुकाम तक पहुँच कर आपके ठहर गये कदमों में तेजी आने लगी है। यही बदलाव आपको मंज़िल की ओर कदम बढ़ाने को प्रेरित कर रहा है… और यकीनन यही तो आप भी चाहते हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.