मुम्बई में सप्तरंगी काव्य संध्या का आयोजन II

  • देवमणि पाण्डेय

लोखंडवाला कविता क्लब की ओर से रविवार 11 नवंबर 2018 की शाम को आयोजित सप्तरंगी काव्य संध्या में उम्मीद से काफ़ी ज़्यादा काव्य रसिक पधारे और कई लोगों ने दो घंटे खड़े रहकर सप्तरंगी काव्य संध्या का लुत्फ उठाया।

इस काव्य संध्या में देश की सात चर्चित कवयित्रियों – कामिनी खन्ना, असीमा भट्ट, विभा रानी, चित्रा देसाई, नेहा शरद, रेखा बब्बल, और नईमा इम्तियाज़ ने कविता पाठ किया। लोखंडवाला, अंधेरी के आभार सभागार में आयोजित इस काव्य संध्या का संचालन आपके दोस्त देवमणि पांडेय ने किया। संस्थाध्यक्ष केशव राय ने संस्था की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। कवयित्री श्रुति भट्टाचार्य ने आभार व्यक्त किया।

सम्मानीय अतिथि के रुप में उपस्थित सुप्रसिध्द साहित्यकार श्रीमती पुष्पा भारती, लोकप्रिय गीतकार श्रीमती माया गोविंद और प्रतिष्ठित कथाकार डॉ सूर्यबाला ने कवयित्रियों की काव्य प्रस्तुति को भरपूर सराहा और उन्हें आशीर्वाद दिया।

खचाखच भरे सभागार में अनारकली ऑफ आरा फेम फिल्मकार अविनाश दास, फ़िल्म लेखक राम गोविंद, फ़िल्म गीतकार अभिलाष, फ़िल्म निर्माता कीर्ति कुमार, गायिका सीमा सहगल, वरिष्ठ पत्रकार सुदर्शना दिवेदी, कथाकार सूरज प्रकाश, कथाकार मधु अरोड़ा, कथाकार हरीश पाठक, कथाकार ममता सिंह, रेडियो उद्घोषक यूनुस खान, गायिका मेघा भारती, कवयित्री पूर्णिमा पांडेय, कवयित्री नीलिमा पांडेय, कवि-अभिनेता रवि यादव, शायर शिवदत्त अक्स, शायर संतोष सिंह, शायर इमरोज़ आलम, शायर जेपी सहारनपुरी, फ़िल्म निर्माता अशोक शेखर, फ़िल्म पत्रकार सतीश अग्रवाल, संगीतकार बापी टुटुल और यूएसए से पधारी रंगकर्मी वंदना मेहरोत्रा जैसी कई प्रमुख हस्तियां मौजूद थीं।

कुल मिलाकर मुम्बई महानगर के काव्य रसिकों के लिए  यह एक शानदार, यादगार और बेहद कामयाब कार्यक्रम था।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.