कविता-गीतों के साथ मनाया श्रीनिवास श्रीकांत जी का 81वां जन्मदिन.

 

वरिष्ठ कवि-आलोचक श्रीनिवास श्रीकांत जी का 81वां जन्मदिन उन्हीं के घर पर लेखक मित्रों ने कविताओं और गीतों के साथ मनाया। इस बैठक की रौनक श्रीनिवास श्रीकांत जी के तरन्नुम में गाये गीत और ग़ज़लें रहीं। उन्होंने अपने विद्यार्थीकाल से लेकर आजतक की अनेक रचनाओं के सस्वर पाठ किये।

उन्ही के अनुरोध पर अन्य उपस्थित रचनाकारों ने भी अपनी कविताएं और ग़ज़लें पढ़ीं। लेखकों की ओर से श्रीनिवास जी को पुष्पगुच्छ के साथ शुभकामनायें और उन्हीं की पुस्तकों का एक कोलाज(चित्र) भेंट किया गया। नवल प्रयास के अध्यक्ष व वरिष्ठ लेखक विनोद प्रकाश गुप्ता जी ने लेखकों की ओर से श्रीनिवास जी को टोपी-मफलर सादर भेंट किया। जन्मदिन के इस स्नेहपूर्ण आयोजन में श्रीनिवास जी की अर्धांगिनी निर्मल शर्मा जी के आतिथ्य में एस. आर. हरनोट, डॉ विनोद प्रकाश गुप्ता, कुल राजीव पंत, आत्मा रंजन, गुप्तेश्वरनाथ उपाध्याय, अश्विनी कुमार और कौशल मुंगटा शरीक हुए। इस शानदार गीष्ठी ने जन्मदिन के इस अवसर को अविस्मरणीय बना दिया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.