Saturday, July 27, 2024
होमकवितात्रिलोक सिंह ठकुरेला की पांच कुण्डलियाँ

त्रिलोक सिंह ठकुरेला की पांच कुण्डलियाँ

1

सोना तपता आग में , और निखरता रूप ।

कभी न रुकते साहसी , छाया हो या धूप ।।

छाया हो या धूप , बहुत सी बाधा आयें  ।

कभी न बनें अधीर ,नहीं मन में घवरायें  ।

‘ठकुरेला’ कविराय , दुखों से कैसा रोना  ।

निखरे सहकर कष्ट , आदमी हो या सोना  ।।

2

होता है मुश्किल वही, जिसे कठिन लें मान ।

करें अगर अभ्यास तो, सब कुछ है आसान ।।

सब कुछ है आसान, बहे पत्थर से पानी ।

यदि खुद करे प्रयास , मूर्ख बन जाता ज्ञानी ।

‘ठकुरेला’ कविराय , सहज पढ़ जाता तोता ।

कुछ भी नहीं अगम्य, पहुँच में सब कुछ होता ।।

3

भातीं सब बातें  तभी ,जब  हो  स्वस्थ शरीर ।

लगे  बसंत  सुहावना , सुख से  भरे समीर ।।

सुख से  भरे समीर ,मेघ  मन  को  हर  लेते ।

कोयल ,चातक  मोर , सभी  अगणित सुख  देते ।

‘ठकुरेला’  कविराय , बहारें  दौड़ी  आतीं ।

तन ,मन  रहे अस्वस्थ , कौन  सी  बातें  भातीं ।।

4

हँसना सेहत के लिए  , अति हितकारी मीत ।

कभी  न  करें  मुकाबला , मधु ,मेवा , नवनीत ।।

मधु ,मेवा ,नवनीत ,दूध ,दधि ,कुछ  भी खायेँ ।

अवसर  हो  उपयुक्त , साथियो  हँसे – हँसायें ।

‘ठकुरेला’ कविराय  ,पास हँसमुख के बसना ।

रखो समय  का ध्यान , कभी असमय मत  हँसना ।।

5

जीवन जीना है कला , जो जाता पहचान ।

विकट परिस्थिति भी उसे , लगती है आसान ।।

लगती है आसान , नहीं दुःख से घबराता ।

ढूढ़े  मार्ग अनेक , और बढ़ता ही जाता ।

‘ठकुरेला’ कविराय ,नहीं होता विचलित मन ।

सुख-दुख , छाया-धूप , सहज बन जाता जीवन ।।

त्रिलोक सिंह ठकुरेला
त्रिलोक सिंह ठकुरेला
त्रिलोक सिंह ठकुरेला समकालीन छंद-आधारित कविता के चर्चित नाम हैं. चार पुस्तकें प्रकाशित. आधा दर्जन पुस्तकों का संपादन. अनेक सम्मानों से सम्मानित. संपर्क - [email protected]
RELATED ARTICLES

2 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Most Popular

Latest