Friday, October 11, 2024
होमसाहित्यिक हलचलरिपोर्ट : संतोष श्रीवास्तव को शिक्षाविद पृथ्वीनाथ भान पुरस्कार

रिपोर्ट : संतोष श्रीवास्तव को शिक्षाविद पृथ्वीनाथ भान पुरस्कार

वरिष्ठ लेखिका संतोष श्रीवास्तव के चर्चित उपन्यास ” टेम्स की सरगम” को‘साहित्य समर्था’ त्रैमासिक साहित्यिक पत्रिका ( संपादक एवं पुरस्कार संयोजक नीलिमा टिक्कू जी) द्वारा आयोजित अखिल भारतीय शिक्षाविद् पृथ्वीनाथ भान साहित्य सम्मान ऑनलाइन प्रदान किया गया। पुरस्कार के अंतर्गत प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह एवं 11 हजार का मानधन प्रदान किया गया।
सम्मान समारोह की अध्यक्षता प्रो. पवन सुराणा, पूर्व अध्यक्ष राज्य महिला आयोग ने की। मुख्य निर्णायक प्रसिद्ध साहित्यकार चंद्रकांता जी थीं। श्री नन्द भारद्वाज जी, डॉ. दुर्गाप्रसाद अग्रवाल जी, प्रो.सुदेश बत्रा जी, प्रो. प्रबोध गोविल जी, श्री ईशमधु तलवार जी एवं डॉ. रेखा गुप्ता जी की उपस्थिति में पुरस्कार  प्रदान किया गया। टेम्स की सरगम पर प्रो प्रबोध गोविल जी ने अपनी महत्वपूर्ण समीक्षा प्रस्तुत की।
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Most Popular

Latest