Monday, October 14, 2024
होमकविताडॉ नितीन उपाध्ये की कविता - आओ बापू

डॉ नितीन उपाध्ये की कविता – आओ बापू

क़त्ल है और खून हैंभीड़ का कानून है
जनता और नेता सभी आज अफलातून है
आदमी ही आदमी को  इस जहां में मारता
आओ बापू आज तुम्हें विश्व है पुकारता  
शांति का जो पाठ हमें बापू तुम पढ़ा गए
सत्य अहिंसा का हम पे तुम कवच चढ़ा गए
अब जहां में वहशीपन की ऐसी इक लहर चली
बाग़ हैं उजड़ रहे और जल रही कली कली
आज कई देशों में आतंक का ही राज है
तोप के तले तले पिस रहा समाज है
अन्धकार भी लपक के सूर्य को ललकारता
आओ बापू आज तुम्हें विश्व है पुकारता (1)
आज विश्व में कई है देश बारूदों के घर
धीमा पड़ रहा है ऐसे में अहिंसा का ये स्वर
शांति का कपोत गोली खाके है तड़प रहा
डूब न जाए ये धरती इतना रक्त है बहा
काश आज होते तुम तो तुमसे सीख लेते वो
शीश ओ हथियार तेरे पांवो में रख देते वो
दुष्ट आतंकी को बापू तू ही बस सुधारता
आओ बापू आज तुम्हें विश्व है पुकारता (2)
आज अहिंसा को लोग भीरुता समझ रहे
युद्ध के नगाड़े मानो हर दिशा में बज रहे
पाते हम तुम्हारी कमी आज के परिवेश में
आओ बापू जन्म ले के कातिलों के देश में
लोग वहां के भी पाए तुमसे अहिंसा कवच
ख़त्म हो आतंकवादहम सब जायेंगे बच
नफ़रत भरे दिलों को एक तू ही तारता
आओ बापू आज तुम्हें विश्व है पुकारता (3)
डॉ नितिन उपाध्ये
डॉ नितिन उपाध्ये
मकान संख्या - 1104, ग्रिड टावर, Al Barsha 1, दुबई (UAE) संपर्क - [email protected]
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Most Popular

Latest