Tuesday, September 17, 2024
होमकविताजितेन्द्र कुमार की व्यंग्य कविता - क्योंकि मैं वरिष्ठ हूँ

जितेन्द्र कुमार की व्यंग्य कविता – क्योंकि मैं वरिष्ठ हूँ

नहीं है कोई संवेदना मेरे पास
फिर भी अभीष्ट हूं,
क्योंकि मैं वरिष्ठ हूँ।
स्वभाव से थोड़ा गरिष्ठ हूँ,
फिर भी वरिष्ठ हूँ।
अभी कल ही की बात है…
घटना घटी एक कनिष्ठ के साथ,
नहीं था उस वक्त कोई उसके पास।
वह कोई मामूली सड़क नहीं थी,था बाईपास।
किसी सिरफिरे चालक ने दिया था धक्का पीछे से,
छटपटाता हुआ उठा वह बेचारा नीचे से।
किया फोन उसने कर्मस्थल पर…
था पसरा सन्नाटा घटनास्थल पर।
लगी पहुंचने लगातार संवेदनाएं,
मैंने सोचा कि कहीं मेरे पास न कोई आए,
और कहीं मुझे अपनी गाड़ी न भेजनी पड़ जाए।
सभी साथी सुन हाल, थे स्तब्ध…
और मैं? इसी सोच में था कि-
मुझे ही न जाना पड़ जाए।
क्योंकि मैं ही वरिष्ठ हूं।
उलझन-ओ-संवेदन के साथ चल पड़े दो-तीन साथी।
और मैं?…………..करता रहा फालतू बात ही।
होने लगा समुचित वहां इलाज,
और इधर? शुरू हो गई मेरे मुंह की खाज।
आखिर मैं ही तो वरिष्ठ हूं।
इतने  लोग गए क्यों वहां ?
पढ़ाएगा फिर कौन  यहां?
क्योंकि मैं तो पढ़ाता नहीं साहब, केवल बुदबुदाता हूँ।
और ‘स्वयंभू ऑलराउंडर’ कहलाता हूँ।
 बजाय हाल पूछने के मैं इसमें मशगूल था कि-
“इतने लोग गए क्यों वहाँ?
खैर! ईशकृपा से स्वस्थ हुआ वह कनिष्ठ,
और इधर……..बनता रहा मैं वरिष्ठ।
आखिर  मैं सचमुच स्वभाव से थोड़ा गरिष्ठ हूं।
नहीं है कोई संवेदना मेरे पास,
फिर भी वरिष्ठ हूँ।
क्योंकि…….. क्योंकि मैं वरिष्ठ हूं।
जितेन्द्र कुमार
जितेन्द्र कुमार
राजकुमार इण्टर कालेज भुजना,चन्दौली उ०प्र०,पिन-232110 मो०-9452508522 ईमेल आईडी- [email protected]
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Most Popular

Latest