कॉलेज की बाउंड्री
के बाहर बैठी रहने वाली
वह उपेक्षिता
जाने किस अपराध के लिए
अपनो द्वारा निष्कासित कर दी गई है
आए दिन सुनती रहती हूं
उससे जुड़ी अनगिनत मनगढंत कहानियां
पर कभी उससे सच पूछने
का साहस नही बटोर पाई
एक अदद छत
और पेट की भूख के लिए संघर्ष करती
वह उपेक्षिता
आए दिन बन जाती है
हवस के भूखे भेड़ियों का शिकार
अपनी तार तार होती अस्मत
को देख कर
बदहवास की हालत में
मन ही मन बडबडाती हुई
वह कोसती है उन दरिंदो
और अपनी बेवसी और दरिद्रता को
कॉलेज की बाउंड्री के
उस पार
चमचमाती कारो से
आने वाले
नैतिकता का पाठ पढ़ाने वाले
तथाकथित उच्च शिक्षित कहे
जाने वाले  प्राणियों को भी
नही दिखाई देती है उसकी वेदना
उस उपेक्षिता को
देख कर एक बात
तो समझ मे आई
हम कितना भी
सभ्य होने का ढोंग रच ले
लेकिन हम आज भी
उस आदिम युग में जी रहे है
जहां स्त्री पुरुष के लिए
महज एक देहभर है

1 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.