Saturday, July 27, 2024
होमकविताडॉ. तारा सिंह अंशुल की दो कविताएँ

डॉ. तारा सिंह अंशुल की दो कविताएँ

1- मैं मोहब्बत हूं
किसी की दौलत नहीं हूं मैं मोहब्बत हूं !
कोई अमानत नहीं हूं सबकी इज्जत हूं !!
जन गण मन में रही सदा,रिहाइश मेरी ,
शांति प्रेम एकता की है फरमाइश मेरी !
यूं हिंदुस्तान की मैं सनातनी शरीयत हूं !
किसी की दौलत नहीं हूं मैं मोहब्बत हूं !!
जाति-धर्म कौम में  वतन यूं  न बांटिये ,
गुल खिलें खिले रहें चमन यूं न काटिये!
किसी की कल्पना नहीं  मैं हकीकत हूं !
किसी की दौलत नहीं हूं मैं मोहब्बत हूं !!
छद्मवेश में मिलते लोग गुम है मानवता ,
लील रही इंसानियत को बढ़ती दानवता !
एक इंसा  हूं  मैं खुद की शख्सियत हूं !
किसी की दौलत नहीं हूं मैं मोहब्बत हूं  !!
2- सुन लो पाक अंतिम यह संदेश हमारा
कान खोल कर सुन लो पाक अंतिम ये संदेश हमारा !
कभी न हारेगा चूहों से   ये बब्बर शेरों का देश हमारा !!
हिंदू मुस्लिम सिख इसाई है कौम जाति व धर्म अनेक ,
भिन्न भले है सबका मजहब मगर एक परिवेश हमारा !
अरमान है देश का ये कश्मीर भारत का स्वाभिमान है ,
छेड़ो मत भारतीय सेना को   याद करो आवेश हमारा !
आका आतंकियों के पालक अब रोको अपने आतंक ,
याद करो सन इकहत्तर हश्र वही होगा तेरा वो दोबारा !
कश्मीर की ओर न नजर करो जनता ये ललकार रही ,
नहीं तुम गर समझोगे तो मिट जाएगा निशान तुम्हारा !
कश्मीर के जर्रे-जर्रे से यूं  आती है आवाज़ इन्क्लाबी ,
हम भारतवासी एक हैं  सदा एक रहेगा ये देश हमारा !
आज हिमालय की चोटी से हर सैनिक हुंकार भर रहा ,
कश्मीर की रट लगाए अगर तो ले लेंगे लाहौर तुम्हारा !
गीदड़ जैसी मौत मिलेगी हर आतंकी  को कश्मीर में ,
भारत का मस्तक कश्मीर टंका भाल परहै ये सितारा !
कान खोल कर सुन लो पाक अंतिम ये संदेश हमारा !
कभी न हारेगा  चूहों से बब्बर शेरों का ये देश हमारा !
डॉ. तारा सिंह अंशुल
डॉ. तारा सिंह अंशुल
विभिन्न राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय साहित्यिक सम्मानों से नवाजी़ गयी वरिष्ठ कवयित्री , लेखिका , कथाकार , समीक्षक , आर्टिकल लेखिका। आकाशवाणी व दूरदर्शन गोरखपुर , लखनऊ एवं दिल्ली में काव्य पाठ , परिचर्चा में सहभागिता। सामाजिक मुद्दे व महिला एवं बाल विकास के मुद्दों पर वार्ता, कविताएं व कहानियां एवं आलेख, देश विदेश के विभिन्न पत्रिकाओं एवं अखबारों में निरन्तर प्रकाशित। संपर्क - [email protected]
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Most Popular

Latest