परिचय – डॉ अरुणा अजितसरिया एम बी ई

डॉ अरुणा अजितसरिया एम बी ई

कलकत्ता विश्वविद्यालय से हिंदी साहित्य में एम ए (प्रथम श्रेणी में प्रथम स्थान) और पी एच डी (स्वातंत्र्य युग के हिंदी उपन्यास 1947-1970) करने के बाद से यूके में हैं। 35 वर्षों तक प्राथमिक शिक्षा और टीचर्स ट्रेनिंग प्रदान करने के बाद सम्प्रति केम्ब्रिज इंटरनेशनल के हिंदी विभाग से अंतर्राष्ट्रीय मुख्य परीक्षक के रूप में जुड़ी हुई हैं। सन 2005 में लंदन बरॉ ऑफ ब्रेंट शिक्षण सम्मान, 2006 में शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण अवदान के लिए ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ द्वारा एम बी ई की उपाधि और 2017 में भारत के उच्चायोग, लंदन द्वारा जॉन गिलक्रिस्ट यूके हिन्दी शिक्षण सम्मान से सम्मानित। पढ़ना अपने शौक के लिए और लिखना बंधुजनों के आग्रह से होता है।