ब्रिटेन में गणेश उत्सव बड़े धूम धाम से मनाया जाता है। अगर देखें तो पिछले दो दशक से ऐसे आयोजन भारतीय मूल के लोगों में बहुत लोकप्रिय हुए है विशेषकर मेनचेस्टर, लेस्टर, बिर्मिंघम, लंदन, ग्लास्गो आदि शहरों में। लोग सार्वजनिक रूप से तो मनाते ही हैं बल्कि बड़ी मात्रा में वे अपने घरों में भी गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना करते हैं जिसके माध्यम से परिवार व मित्रगण एक दुसरे के घर आते जाते हैं, एक प्रेम और सौहार्द का वातावरण बनता है।
लन्दन के बिलकुल नज़दीक एक शहर है स्लाओ (Slough) , यहाँ का गणेश महोत्सव बहुत लोकप्रिय है। स्लाओ मित्र मंडल नाम की संस्था 2010 से लगातार गणेश उत्सव का कार्यक्रम करती आ रही है और उनका उद्देश्य ब्रिटेन में रह रहे भारतीय समुदाय में अपनी कला एवं संस्कृति को बनाये रखना है। वे ये कार्य्रक्रम हिन्दू कल्चरल सोसाइटी के साथ मिलकर करते है।