साहित्यकार  त्रिलोक  सिंह ठकुरेला  को पंडित जवाहरलाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी द्वारा ‘बाल साहित्य सर्जक सम्मान’ से सम्मानित किया गया है ।
पंडित जवाहरलाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी, राजस्थान का पहला सम्मान समारोह  29 मार्च, 2023 को जवाहर कला केंद्र, जयपुर के रंगायन सभागार में भव्यता के साथ संपन्न हुआ।
राजस्थान सरकार के राज्य मंत्री श्री रमेश बोराणा, माननीय मुख्य मंत्री राजस्थान के विशेषाधिकारी श्री फारूक आफरीदी, राजस्थान साहित्य अकादमी के अध्यक्ष डॉ दुलाराम सहारण,  जनसत्ता के प्रधान संपादक श्री मुकेश भारद्वाज और वरिष्ठ बाल साहित्यकार श्री रमेश तैलंग के आतिथ्य में आयोजित इस समारोह में अकादमी द्वारा प्रकाशित त्रिलोक सिंह  ठकुरेला के बाल कविता संग्रह ‘सात रंग के घोड़े’ के लोकार्पण के साथ साथ  उन्हें  माल्यार्पण, अंगवस्त्र, स्मृति-चिन्ह और सम्मान- पत्र देकर सम्मानित किया गया । उल्लेखनीय है कि कि त्रिलोक सिंह ठकुरेला को पूर्व में भी राजस्थान साहित्य अकादमी सहित अनेक संस्थाओं द्वारा पुरस्कृत एवं सम्मानित किया जा चुका है । कुण्डलिया छंद के कीर्तिपुरुष त्रिलोक सिंह ठकुरेला की रचनाएँ महाराष्ट्र राज्य की दसवीं कक्षा की हिन्दी पाठ्यपुस्तक ‘हिन्दी कुमारभारती’ सहित लगभग दो दर्जन पाठ्यपुस्तकों में सम्मिलित की गयी हैं।
इस अवसर पर  बाल साहित्यकारों को पुरस्कृत एवं सम्मानित करते हुए  अकादमी द्वारा प्रकाशित 60 पुस्तकों का लोकार्पण किया  गया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.