होम Home डॉ. तारा सिंह ‘अंशुल’ की तीन नज़्में Home डॉ. तारा सिंह ‘अंशुल’ की तीन नज़्में द्वारा Editor - July 23, 2019 140 0 फेसबुक पर शेयर करें ट्विटर पर ट्वीट करें tweet डॉ. तारा सिंह ‘अंशुल’ 1. इस दिल के आंगन चुपके से फिर आये हैं दिल दार , वो आकर खड़े हुए मेरे सामने तो उमड़ा है फिर प्यार ! यादों का सागर लहराया फिर टूटे ये बंधे हुए तटबंध , एहसासों में स्मृतियों में फिर लौट हैं बिसरे अनुबंध ! इस मन को मिला सुकून दिल से दिल का हुआ दीदार , वो आकर खड़े हुए मेरे सामने तो उमड़ा है फिर प्यार ! निर्विकार हो गया टूटा दिल खुद में समेटे विरह वेदना , सूख गए हों जख़्म गर यूं अच्छा नहीं फिर से कुरेदना ! आजमाए को क्या आजमाना मन कहता तू कर इंकार, एहसासों में फिर ये लगा क्यों मेरी मोहब्बत का बाजार इश्क़ ए चमन कुम्हलाए हैं बेज़ार बिरह में मासूम दिल, पथिक प्यार के हम दोनों थे इक ये राह एक ही मंजिल उसूलों से बंधे हम दोनो मोहब्बत का नहीं हुआ इकरार वोआकर खड़े हुए मेरे सामने फिर उमड़ा है फिर प्यार नैन बरस गए उन्हें देखकर अदा वही नयनों की भाषा , जुल्फ घनीं बदन शीशे सा गढे मोहब्बत की परिभाषा ! हरदम हमने किया प्यारमें जीत उनकी औ’अपनी हार वो आकर खड़े हुए मेरे सामने तो उमड़ा है फिर प्यार ! !! 2. तब इक ख़त लिखना मुझे तुम.. जब उपवन में फूल खिलें औ जब खुशबू ए बहार आए या प्यार में बीता मधुर पल सब यादों में आकर शरमाए तब इक ख़त लिखना मुझे तुम महसूस नहीं कर पाते तुम मैं भी बहुत मजबूर हूं यार , तुम रहते सात समुंदर पार तेरा क्या हाल है दिलदार ! दिल टूटे और ख़्वाब बिखर कर जब जब तुम्हें सताए ! तब इक ख़त लिखना मुझे तुम अटके तेरे नैनों के कोरों में आंसू के फाहे छांट दूंगी , हर दुख दर्द ए ग़म तेरे हर कष्ट मैं खुशी से बांट लूंगी ! और जब दर्पण के सम्मुख तेरा ही चेहरा तुझे डराए ! तब इक ख़त लिखना मुझे तुम ! मोहब्बत में आशनाई में यूं किसी से मिली बेवफ़ाई में , जब भी पड़ो अकेले में जुदाई में रुसवाई में तन्हाई में ! सावन की रिमझिम फुहार में भी मेरी याद सताए ! तब इक ख़त लिखना मुझे तुम ! 3. अपना समझते वो गर मुझे तो परवाह मेरी होती जरूर विदेशों की तालीम तरक्की में यूं मिलता हमेशा गुरूर तोहफ़ा ए बेवफ़ाई मिला सितमगरसे अंजामे उल्फत में दिल तोड़ मेरा बिखराया समझके खिलौना मोहब्बत में प्यार खेल जो समझते हवस के नशे में ही रहते हैं चूर, अगर वो मुझे अपना समझते परवाह मेरी होती जरूर! पलकों में छुपाकर जिन्हें हृदय में बसाये रखा है कब से दुआ मांगते सलामती की जिनकी हमेशा अपने रब से वही आज मोहब्बत को दरकिनार कर होगये हैं मगरूर गर मुझे अपना समझते वो तो परवाह मेरी होती जरूर बेदर्द बेरहम दिल जिनका आवारा घटघट का पीते पानी , बेवफ़ा फ़रेबी बेमुरव्वत सा रहते वअजब है ज़िंदगानी दौलत के साए में शोहरत नशे का चढ़ा है रगरग सुरूर गर मुझे अपना समझते वो तो परवाह मेरी होती जरूर संबंधित लेखलेखक की और रचनाएं डॉ नितिन सेठी की कलम से – रूढ़िवाद और जड़ मान्यताओं का प्रतिवाद: दहन रूस-यूक्रेन युद्ध पर द्नेप्रो शहर, यूक्रेन से राकेश शंकर भारती की रिपोर्ट “फिल्म बनाने और अच्छी फिल्म बनाने में जमीन आसमान का फर्क होता है” कोई जवाब दें जवाब कैंसिल करें कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें! कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें आपने एक गलत ईमेल पता दर्ज किया है! कृपया अपना ईमेल पता यहाँ दर्ज करें Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment. Δ This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.