लंदन में युवा देश के नाम कविता संग्रह का लोकार्पण
(एक रिपोर्ट)

वेस्ट लंदन एशियन सोसाइटी एवं इंटरनेशनल हिंदी सोसाइटी यूके ने हाल ही में संपत सिंह कोठारी के नवीनतम कविता संग्रह – युवा देश के नाम का लोकार्पण समारोह का आयोजन साउथहॉल टाउन हाल में आयोजित किया। कार्यक्रम के मेज़बान थे पत्रकार जसकरन सिंह और अध्यक्षता कर रही थीं ईलिंग की डिप्टी मेयर काउंसलर मोहिन्द्र मिड्ढा
कार्यक्रम की शुरूआत में इंटरनेशनल हिंदी सोसाइटी के अध्यक्ष काउंसलर अशोक कपूर ने मेहमानों का स्वागत किया। नीलम जोगन और संपत सिंह कोठारी जी ने कविता पाठ किया। श्री दानी ने फ़िल्मी गीत प्रस्तुत किये और संचालन कर रहे थे प्रख्यात मीडिया कर्मी श्री रवि शर्मा। धन्यवाद ज्ञापन दिया पत्रकार जसकरन सिंह ने।
कविता संग्रह के प्रकाशक हैं विश्व पुस्तक प्रकाशन, पश्चिम विहार, नई दिल्ली-63… मूल्य सजिल्द रु.200/- मात्र। पुस्तक में डॉ. केशरी नाथ त्रिपाठी, पारस नाथ मिश्रा, रघुराज सिंह निश्चल एवं डॉ. महेश दिवाकर की अनुशंसाएं शामिल की गयी हैं।
डॉ. पारस नाथ मिश्रा का कहना है कि, “श्री संपत सिंह कोठारी की कविताएं देश प्रेम की भावना से अनुप्राणित हैं। उनकी रग-रग में भात माता के लिये अनन्य प्रेम भरा है। वे भारतीय संस्कृति के सच्चे पुजारी हैं। युवा देश के नाम उनका काव्य संग्रह हिंदी जगत में सम्मान को प्राप्त करेगा।”
लोकार्पण कार्यक्रम में अन्य लोगों के अतिरिक्त श्री जगदीश गुप्ता, श्रीमती जसकरन सिंह, श्री मिड्ढा, श्रीमती संपत सिंह कोठारी एवं उनके सुपुत्र एवं पुरवाई के संपादक तेजेन्द्र शर्मा एम.बी.ई. भी उपस्थित थे। मेहमानों की देखभाल जसकरन सिंह के सुपुत्र एवं सुपुत्री कर रहे थे।
श्री संपत सिंह कोठारी ने मेहमानों को अपने कविता संग्रह की हस्ताक्षरयुक्त प्रतियां भेंट में दीं। मेहमानों को जलपान भी पेश किया गया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.