शनिवार तारीख 17 जून 2023 को, मुंबई के अति प्रतिष्ठित संस्थान, मुंबई प्रेस क्लब में उषा साहू द्वारा लिखित पुस्तक, ‘बच्चे और त्यौहार’ का लोकार्पण हुआ ।
मुंबई हिन्दी अकादमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पवन तिवारी कार्यक्रम के अध्यक्ष थे । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, प्रधान कार्यालय के उपमहाप्रबंधक (हिन्दी कार्यान्वयन) श्री एच एन त्रिपाठी थे । साथ ही विश्व विख्यात शायर और गीतकार श्री नवीन जोशी, और पश्चिमी रेल्वे के पूर्व उपमहाप्रबन्धक (राजभाषा} श्री सुशील कुमार शर्मा विशेष अतिथि थे ।
समारोह में, पुस्तिका की लेखिका सुश्री उषा साहू को, स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया गया, उनसे यह भी अनुरोध किया गया कि वे इस पुस्तक की दूसरी शृंखला भी लिखें। मीडिया द्वारा वृहद रूप से इसे कवर किया गया ।