हर साल हमारे देश में बॉलीवुड से इतर भी क्षेत्रीय भाषा में कई फिल्में रिलीज होती हैं। आज अपनी इसी रिपोर्ट में बात कर रहा हूँ तमाम रिलीज हुई छोटी बड़ी फिल्मों पर बात। आइये देखते हैं कौन सी फिल्म ने बाजी मारी बॉक्स ऑफिस पर और कौन सी फिल्म पानी मांगती नजर आई। 2022 में भी हर बार की तरह 100 से ज्यादा छोटी बड़ी फिल्में रिलीज हुई। 
साल की शुरुआत रही कमजोर 
सबसे पहले इस साल रिलीज हुई 36 फ़ार्म हाउस 21 जनवरी से शुरू हुए फ़िल्मी साल की शुरुआत ही कमजोर फिल्म से हुई। इसके बाद है तुझे सलाम, लूप लपेटा, गहराइयाँ, बधाई दो, अ थर्सडे, गंगुबाई काठियावाड़ी, लव हॉस्टल, झुंड, तुलसीदास जूनियर, बच्चन पांडे, कश्मीर फाइल्स, जलसा, राधेश्याम, शर्मा जी नमकीन जैसी कई फ़िल्में साल 2022 की पहली तिमाही में रिलीज हुई। और लगभग फ़िल्में औसत कमाई ही कर पाई। 
दूसरी और तीसरी तिमाही में दिखा दम 
इस साल की दूसरी तिमाही में अटैक, कौन प्रवीण ताबें, कोबाल्ट ब्लू, दसवीं, हुडदंग,  जर्सी, ऑपरेशन रोमियो, रनवे 34, हीरोपंती 2, मेरे देश की धरती, थार, जयेशभाई जोरदार, भूल भुलैया 2, धाकड़, अनेक, देहाती डिस्को, हेमोल्य्म्पोह (haemolymph) , सम्राट पृथ्वीराज, मेजर, आंख मिचौली , धाकड़ , जनहित में जारी, अर्ध, निकम्मा, शेरदिल, जुग जुग जियो, फोरेंसिक जैसी फ़िल्में रिलीज हुई। साल 2022 की दूसरी तिमाही सिनेमाघरों तथा फिल्म मेकर्स के साथ-साथ ओ टी टी वालों के लिए भी बेहतरीन रहा। तीसरी तिमाही में राष्ट्र कवच ओम, राकेट्री द नम्बी इफ़ेक्ट, खुदा हाफिज चैप्टर 2 , हिट द फर्स्ट केस, जादूगर, जुदा होके भी, शाबाश मिठ्ठू, आर के, शमशेरा, एक विलेन रिटर्न्स, गुड लक जैरी, ऑड कपल, डार्लिंग्स, लाल सिंह चड्ढा,  रक्षा बंधन, दोबारा, लिगर, होली काऊ, कटपुतली, ब्रह्मास्त्र पार्ट वन, जहाँ चार यार, जोगी, मट्टू की साइकिल, मिडिल क्लास लव, सरोज का रिश्ता, सिया, बबली बाउंसर, चुप, धोखा, इश्क पश्मीना, विक्रम वेधा जैसी फ़िल्में रिलीज हुई। इसमें से कुछ फिल्मों के नाम तक दर्शकों तक नहीं पहुँच पाए तो कुछ फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हश्र हुआ एक दो फ़िल्में ही अपना कमाल अच्छे तरीके से दिखा पाने में कामयाब हुई।   
चौथी तिमाही रही मजा मा
साल की चौथी तिमाही में भी फिल्मों के हिसाब से बॉक्स ऑफिस ‘मजा मा’ रहा। गुड बाय, नजर अंदाज, डॉक्टर जी, कोड नेम: तिरंगा, राम सेतु, थैंक गॉड, तारा वर्सेज बिलाल, फोन भुत, डबल एक्सल, मिली, तड़का, राकेट गैंग, उंचाई, मोनिका ओ माई डार्लिंग, थाई मसाज, दृश्यम 2, मिस्टर मम्मी, भेड़िया. कला, एन एक्शन हीरो, फ्रेडी, इंडिया लॉक डाउन, सलाम वेंकी, वध, मारीच, जोसेफ़ बोर्न इन ग्रीस, ब्लर, गोविंदा मेरा नाम, अजय वर्धन, त्राहिमाम, सर्कस आदि फ़िल्में इस तिमाही में रिलीज हुई और मिला जुला बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करती दिखाई दीं।  
कुछ ना मालूम फ़िल्में भी आई और गई 
इसी तरह इस साल मिस्टर एन्ड मिसेज माहि, राम सेतु, शहज़ादा, योद्धा, अवतार 2, हरियाणा, दादा लखमी, लव यू म्हारी जान, वेब सीरिज मुकलावो, मजो आ गयो, रणभूमि, रीति रिवाज आदि रिलीज हुई। इस साल के आखिर में कभी ईद कभी दीवाली 30 दिसंबर को रिलीज होनी है जिसमें सलमान खान, पूजा हेगड़े लीड रोल में नज़र आयेंगे। इस फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला है। अब देखना ये है कि यह फिल्म कितना कमाल करेगी।
इस साल सबसे ज्यादा कमाई किसने की 
इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्मों में सबसे ऊपर अवतार पार्ट 2 रही। बरसों बाद इसका दूसरा हिस्सा रिलीज हुआ और इसने बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा धूम मचाई। अब तक यह फिल्म 8 हजार करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। इसके बाद बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो ब्रह्मास्त्र ने कुल  431 करोड़ की कमाई की। तो वहीं दर्शकों की इस साल सबसे पसंदीदा फिल्म रही। ‘द कश्मीर फ़ाइल’ जो बेहद कम बजट में बनी और उसने भी 340.92 करोड़ की कमाई कर सुपरहिट फिल्म होने का खिताब अपने नाम किया। तीसरे नम्बर पर रही दृश्यम 2 ने  326.39 कमाए तो वहीं भूल भुलैया के सिक्वल ने 266.88 करोड़ की कमाई कर चौथा स्थान हासिल किया। भंसाली प्रोडक्शन की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी 209.77 करोड़ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर पाँचवाँ स्थान हासिल किया। वहीं राधेश्याम फिल्म छठे नम्बर  पर रही और इसने 214 करोड़ के करीब कमाई की। सातवें नम्बर पर रही जुग जुग जियो ने 136.13 करोड़ कमाकर औसत से ऊपर कमाई की। 135.03 करोड़ कमाने वाली विक्रम वेधा आठवें नंबर पर रही। आमिर खान की फिल्म बहुत बड़े बजट की होने के बावजूद बॉयकोट ट्रेंड का शिकार होने के चलते पिटती नजर आई और इस फिल्म ने 129.64 की कुल कमाई की। दसवें नंबर पर रही रामसेतु ने टॉप टेन की सूची में सबसे कम कमाई (92.94) करोड़ कमाई कर दसवां स्थान हासिल किया। 
तमिल, तेलूगु, कन्नड़ आदि अन्य भाषाओं में रिलीज हुई फिल्मों का रहा दबदबा 
क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्मों में के जी एफ़ चैप्टर 2 का दबदबा रहा और इस फिल्म ने 1,000 करोड़ के पार का कलेक्शन किया। तो वहीं आर आर आर 944 करोड़ कमाकर दूसरे नंबर पर रही। कन्नड़ फिल्म कांतारा की आंधी पूरे देश भर में चली और रिलीज के दूसरे हफ्ते ही हिंदी में दर्शकों की मांग पर डब करके रिलीज की गई यह फिल्म 361 करोड़ कमाकर तीसरे नंबर पर रही। पोनियन सेल्वन तमिल भाषा में मूल रूप से बनी एश्वर्या राय की इस फिल्म ने 326.50 करोड़ कमाकर चौथा स्थान हासिल किया। तमिल में ही बनी विक्रम वेधा ने 306.50 करोड़ की कमाई की। 
हरियाणा और राजस्थान में अलग ही हवा दिखी फिल्मों की 
इस साल हरियाणा की एक मात्र नेशनल अवार्ड तथा 60 से ज्यादा नेशनल-इंटर नेशनल फिल्म फेस्टिवल में पुरूस्कार जीतने वाली फिल्म दादा लखमी 8 नवम्बर को केवल हरियाणा में और उसके करीब एक महीने बाद मुंबई में रिलीज हुई। इस फिल्म के अलावा डीजे वाले बाबू और हरियाणा नाम से ही दो अन्य फ़िल्में भी रिलीज हुई हरियाणवी भाषा में। लेकिन ये सभी फ़िल्में हरियाणा से बाहर नहीं रिलीज हो पाई कायदे से। इसके अलावा भी हरियाणवी भाषा में कई फ़िल्में सिनेमाघरों में रिलीज तो हुई लेकिन उन्हें कायदे के ना तो दर्शक न मिले और ना ही स्क्रीन।  इसी तरह राजस्थान में भी कुछ राजस्थानी फ़िल्में रिलीज तो हुई लेकिन दर्शकों तक उनके ना तो नाम पहुंचे और ना ही उनके कानों तक उन फिल्म के नाम। 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.