मराठी साहित्य कट्टा, हैदराबाद के तत्वावधान मे आंतरराष्ट्रीय साहित्यकार मीना खोंड के सीता शक्ती और अस्तित्वाचे आर्त पुस्तक का लोकार्पण इसामिया बाजार स्थित मराठी ग्रंथ संग्रहालय में संपन्न हुआ. सेवानिवृत्त नागपूर जिला सत्र न्यायाधीश सोपानराव देशपांडे मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित थे. सेवानिवृत्त अतिरिक्त पोलिस आयुक्त विवेक देशपांडे ने अध्यक्षता निभाई. इन अतिथियों के अलावा महाराष्ट्र मंडल की उपाध्यक्षा डॉ. गीता काटे, कलाभिषेक परिवार की अध्यक्षा सरोज घारीपुरीकर, मराठी साहित्य कट्टा के अरुण डवलेकर मंचासीन थे.
कार्यक्रम का आरंभ मुक्ता धर्म पाटील द्वारा प्रस्तुत शारदा स्तवन से हुआ. अतिथियों का शाल एवं श्रीफल देकर सम्मान किया गया. अपने वक्तव्य में सोपानराव देशपांडे ने सीता शक्ती पुस्तक की प्रशंसा करते हुए रामायण के विविध किरदारों को उजागर किया. विवेक देशपांडे ने अंधश्रद्धा से जुडे अपने कुछ अनुभव बताए.
साहित्य कट्टा के सदस्यओं द्वारा दोनो पुस्तक के कुछ अंशो का प्रस्तुतीकरण विशेष आकर्षण रहा. जिसमें प्रकाश धर्म, प्रकाश फडणीस, उज्ज्वला धर्म, मंजूषा वाळवेकर, मेघा देशपांडे, डॉ. नयन जोशी-देशपांडे, श्रीराम घारीपुरीकर और रामदास कामत ने सहभाग लिया. कार्यक्रम का संचालन प्रवीण कावडकर और वैशाली केळकर ने किया. अंत में साहित्यकार मीना खोंड ने अपना मनोगत व्यक्त किया. अरुण डवलेकर ने आभार प्रदर्शन किया. कार्यक्रम सफल बनाने में व्यंकटेश कुलकर्णी, अपर्णा कुलकर्णी और पुष्कर कुलकर्णी का बडा योगदान रहा.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.