डा. हरिवंश राय बच्चन सम्मान  डा. संजीव कुमार को दिया जायेगा
===================
जयपुर। राही सहयोग संस्थान द्वारा “बानगी -2” सम्मान श्रृंखला के अंतर्गत देश के लब्ध-प्रतिष्ठ कवि डॉ. संजीव कुमार का चयन “डॉ. हरिवंश राय बच्चन सम्मान” के लिए किया गया है। सौ से अधिक ग्रंथों के प्रणेता डॉ संजीव कुमार की साहित्यिक कृतियों में “आज की मधुशाला” का विशेष शुमार है।
सम्मान की चयन समिति केसंयोजक एवं सदस्य श्री फारुक आफ़रीदी ने बताया कि यह निर्णय श्रीमती ममता कालिया, राहुल देव, बीना शर्मा,नंद भारद्वाज, प्रबोध कुमार गोविल, गिरीश पंकज एवं भूमित्र देव की सदस्यता वाली चयन समिति ने सर्वसम्मति से लिया है।
डॉ. संजीव कुमार को यह सम्मान 5 जनवरी 2023 को जयपुर में आयोजित एक समारोह में प्रदान किया जाएगा।
इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जानी मानी लेखिका श्रीमती नासिरा शर्मा उपस्थित रहेंगी।
इस अवसर पर वर्ष 2021में चयनित हिंदी के सौ लेखकों की रचनाओं पर आधारित छः पुस्तकों का लोकार्पण भी किया जाएगा।
व्यंग्य, कहानी, लघुकथा, आलोचना तथा कविता की इन किताबों का संपादन श्री अरूण अर्णव खरे, विवेक रंजन श्रीवास्तव, उर्मिला शिरीष, फारूक आफरीदी, अंजू खरबंदा, रणविजय राव,नीरज दईया, एवं डॉ. मनोरमा ने किया है। इसी अवसर पर प्रबोध कुमार गोविलद्वारा संपादित/लिखित पुस्तक “राही एक मिशन” भी जारी की जाएगी, जिसमें शोधार्थियों व रुचिशील पाठकों के लिए वर्ष 2015 से 2022 तक के चयनित रचनाकारों की सूची भी उपलब्ध कराई गई है।
हिमांशु जोनवाल, राही सहयोग संस्थान, जयपुर।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.