विश्व मैत्री मंच में कहानी संग्रह 'कोई ख़ुशबू उदास करती है' के लिए नीलिमा शर्मा सम्मानित 7
15 जनवरी 2023 भोपाल में विश्व मैत्री मंच में कहानी संग्रह कोई ख़ुशबू उदास करती है पुस्तक के लिए नीलिमा शर्मा को राधा अवधेश स्मृति कथासम्मान से सम्मानित किया गया।
भोपाल में श्यामला हिल्स पर राजीव सभागार मे यह समारोह आयोजित किया गया । इस समारोह में कई लोगो को उनके साहित्य समाज मे योगदान के लिए सम्मानित किया गया । वहां पर उनकी कहानी टुकड़ा टुकड़ा जिंदगी का कहानी पाठ भी किया गया ।इस कहानी का शशि बंसल जी ने प्रभावशाली तरीके से पाठ किया । यह कहानी कोरोनकाल में lockdown के समय घर मे कैद एक सहायिका की मनोस्तिथि एवं जिजीविषा की कहानी है । इस कहानी को मौजूद श्रोताओं द्वारा बहुत सराहा गया l

विश्व मैत्री मंच में कहानी संग्रह 'कोई ख़ुशबू उदास करती है' के लिए नीलिमा शर्मा सम्मानित 8

इस समारोह में उनके अलावा हरि भटनागर जी एवं हरीश पाठक जी ने भी अपनी कहानियों का पाठ किया। विश्व मैत्री संस्था की अध्यक्ष सन्तोषश्रीवास्तव जी ने बहुत कुशलता एवं मनोयोग से इस कार्यक्रम को सम्पन्न कराया । इसके लिए वह बधाई की पात्र है।
इस मौके भोपाल शहर के विभिन्न साहित्यकारों के अलावा अन्य शहरों से आये साहित्यकार भी मौजूद थे।

विश्व मैत्री मंच में कहानी संग्रह 'कोई ख़ुशबू उदास करती है' के लिए नीलिमा शर्मा सम्मानित 9

नीलिमा शर्मा का यह पहला कहानी संग्रह है। इसमें स्त्री मनोविज्ञान पर आधारित 11 कहानियों को संग्रहित किया गया है । स्त्रीमन के विभिन्न कोनो की पड़ताल करती यह बेहतरीन कहानियाँ बेहतरीन है ।
नीलिमा शर्मा ने इसके पहले आठ कहानी संग्रहों का संपादन एवं सहलेखन किया है। दो सांझा उपन्यासों का संपादन एंड सहलेखन भी किया है। उनकी कहानियों का उर्दू पंजाबी इंग्लिश बंगला जापानी भाषा मे अनुवाद हो चुका है। उनके कहानी संग्रह कोई ख़ुशबू उदास करती है का पंजाबी वर्जन भी जल्द ही प्रकाशित होगा| पुरस्कार में सम्मानपत्र, श्रीफल,शॉल के साथ नकद 5100 की राशि भी ससम्मान प्रदान की गई ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.