कोरोना से डरे है दुनिया
पर यहाँ होगा कोरो-नेशन
प्रिंस चार्ल्स अब बनेंगे राजा
सजेंगी सड़कें, बजेंगे बाजा
गली-गली में शोर-शराबा
और होगा सेलिब्रेशन।
ताज पहनने का दिन आया
महलों की है यह ट्रेडिशन
समय की सुई आगे बढ़ गयी
पटरी वही ट्रेन बदल गयी
राजमहल की बदली झाँकी
पर रहेगा एक ही स्टेशन।
कभी राजा आये, कभी रानी
और बदले महलों में फैशन
पर शुभचिंतक होती है जनता
अपना काम देख कर बनता
तो अच्छा राजा बनना चार्ल्स
होप कर रहा है नेशन।