सत्यनारायण, दुर्गाप्रसाद अग्रवाल, राजनारायण बोहरे, संतोष चौधरी दुलाराम सहारण, अजय अनुरागी, राजेंद्र शर्मा मुसाफिर, नीलिमा शर्मा और डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी का भी  चयन किया गया है। पुरवाई पत्रिका के संपादक मंडल की सदस्य नीलिमा शर्मा  का नाम भी शामिल है

श्रीगंगानगर। सृजन सेवा संस्थान के राष्ट्रीय स्तर पर दिए जाने वाले साहित्यिक सम्मान घोषित कर दिए गए हैं। इस बार सभी सम्मान कथा साहित्य पर केंद्रित थे।
सृजन के अध्यक्ष डॉ. अरुण शहैरिया ताइर ने बताया कि श्री गोपीराम गोयल चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष समाजसेवी विजयकुमार गोयल के सौजन्य से दिया जाने वाला ग्यारह हजार रुपए का श्री गोपीराम गोयल सृजन कुंज सम्मान दतिया (मध्यप्रदेश) के राजनारायण बोहरे को और अध्यापक आनंद मायासुत के सौजन्य से दिया जाने वाला ग्यारह हजार रुपए का माया-मोहन आलोक राजस्थानी सृजन सम्मान जोधपुर की संतोष चौधरी को दिया जाएगा। इसी तरह समाजसेवी प्रहलादराय टाक की ओर से देय सुरजाराम जालीवाला हिंदी सृजन सम्मान जोधपुर के डॉ. सत्यनारायण को व सुरजाराम जालीवाला राजस्थानी सृजन सम्मान चूरू के राजेंद्र शर्मा मुसाफिर को, अंशुल आहुजा की ओर से दिया जाने वाला माता रामदेवी वागीश्वरी सृजन सम्मान नई दिल्ली की नीलिमा शर्मा, वरिष्ठ रंगकर्मी भूपेंद्रसिंह की ओर से देय माता जसवंतकौर प्रोत्साहन सृजन सम्मान अलवर के राजस्थानी कथाकार डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी को, संदीप-बॉबी अनेजा की ओर से दिया जाने वाला श्री सुभाषचंद्र अनेजा साहित्यिक पत्रकारिता सृजन सम्मान  ‘एक और अंतरीप’ के संपादक अजय अनुरागी (जयपुर) को, साहित्यकार योगराज भाटिया की ओर से देय श्रीमती गीता भाटिया आलोचना सृजन सम्मान जयपुर के वरिष्ठ आलोचक दुर्गाप्रसाद अग्रवाल को तथा इस वर्ष से सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य द्वारकाप्रसाद नागपाल की ओर से शुरू किया गया माता शांतिदेवी नागपाल अनुवाद सृजन सम्मान चूरू के दुलाराम सहारण को दिया जाएगा। ये सभी सम्मान इक्यावन सौ-इक्यावन सौ रुपए के हैं। उन्होंने बताया कि निर्णायक मंडल में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. मंगत बादल, डॉ. नवज्योत भनोत, डॉ. कृष्णकुमार आशु एवं डॉ. मदनगोपाल लढा शामिल थे।
डॉ. शहैरिया ने बताया कि ये सम्मान अप्रेल-मई में होने वाले सम्मान समारोह में सभी चयनित साहित्यकारों को सम्मान राशि, सम्मान पत्र, शॉल एवं साहित्य भेंट करके प्रदान किए जाएंगे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.