29 जनवरी 2023 को लंदन में गुरुकुल यूके ने गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आभसी पटल पर राष्ट्रीय पर्व मनाया जिसमें लंदन के कुछ कवियों की राष्ट्रभक्ति कविताओं को गुरुकुल में पढ रहे हिन्दी विद्यार्थीयों ने अपने स्वर से सजाया।
कार्यक्रम में अतिथिगण श्री तेजेंद्र शर्मा, श्री विरेंद्र शर्मा, तथा भारतीय उच्चायोग से हिन्दी व सांस्कृतिक अधिकारी नन्दिता साहू थी।
कार्यक्रम का आरंभ अर्णव चौधरी ने राष्ट्रगान गाकर किया तत्पश्चात् एशा नायक ने अपनी मधुर वाणी में संस्कृत भूमि वंदना के साथ वंदे मातरम् का गान किया।
उसके बाद तो राष्ट्र भक्ति और राष्ट्रप्रेम का ऐसा समा बँधा कि सब अभिभूत हो गये ।लंदन के प्रसिद्ध कवि तेजेंद्र शर्मा द्वारा लिखित कविता को राघव जांगा और भाविनि जांगा ने आत्मविश्वास से भरे अपने स्वर दिये।नन्दिता साहू जी द्वारा रचित कविता को श्रैया गु्प्ता नें अपने स्वरों में सुनाया वहीं शिखा वाष्णेय द्वारा रचित कविता को सक्षम अग्रवाल ने अपनी आवाज दी।
लावण्या ने ज्ञान शर्मा द्वारा रचित कविता को बहुत ही सुंदर आवाज में रागबद्ध कर प्रस्तुत किया। आशुतोष कुमार द्वारा रचित कविता को लक्ष्य चौधरी और विहान चौधरी नें बहुत सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया। आशीष मिश्रा की कविता को क्रिशा महेश्वरी तथा मिशा महेश्वरी नें बहुत जोश के साथ अपनी बुलंद आवाज में प्रस्तुत की।रोहन गांगुली नें इंदु बारौठ (चारण) को अपनी आवाज दी।
सभी ने इस कार्यक्रम के माध्यम से अपने देश के प्रति प्रेम और सम्मान अभिव्यक्त किया।
कार्यक्रम के समापन में सभी अतिथियों नें अपने विचार व्यक्त करते हुये बच्चों को मनोबल बढ़ाया वहीं श्री तेजेंद्र शर्मा ने एक घोषणा करते हुये सभी को आश्चर्य चकित कर दिया जिससे सारे बच्चों के चेहरे पर चमक आ गई, जी हाँ वह घोषणा थी कि कथा यूके की ओर से प्रत्येक प्रतिभागी को 10 पाउंड का गिफ़्ट वाउचर दिया जायेगा ।
कार्यक्रम का संचालन गुरुकुल यूके की संस्थापक इंदु बारौठ (चारण) ने किया।