Saturday, July 27, 2024
होमअपनी बातसंपादकीय : सीबीआई की जांच तो शुरूआत है

संपादकीय : सीबीआई की जांच तो शुरूआत है

दरअसल महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस का रवैय्या कुछ ऐसा रहा है कि शक की सुई ख़ुद-बख़ुद उनकी तरफ़ संकेत करने लगती है। मुंबई पुलिस ने 60 दिन के बाद भी कुछ बताया नहीं कि वे लोग तहकीक़ात किस दिशा में कर रहे हैं।

भारत की सुप्रीम कोर्ट ने निर्णय सुना दिया कि सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु की जांच सी.बी.आई. करेगी। सिंगल जज बेंच के जस्टिस ऋषिकेश रॉय ने फैसला सुनाते हुए कहा है कि बेशक यह केस मुंबई पुलिस के अधिकार क्षेत्र में आता है, लेकिन इस मामले में सभी लोग सच जानना चाहते हैं। इसलिए कोर्ट ने विशेष शक्ति का प्रयोग करते हुए केस को सीबीआई के हाथों में सौंपने का फैसला किया है।
याद रहे कि सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के घंटे भर में ही घोषणा कर दी थी कि सुशांत सिंह राजपूत ने पंखे से लटक कर आत्महत्या की है। मगर पुलिस ने न तो सुशांत सिंह राजपूत के पंखे से लटके होने का वीडियो बनाया और न ही 60 दिन बीत जाने के बाद भी कोई एफ़.आई.आर. दर्ज की। 
आजतक के विवादास्पद पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने कहा था कि सुशांत सिंह राजपूत कोई इतने बड़े स्टार नहीं थे कि उनकी मृत्यु से कोई दबाव बन सकता है। वे भी सीबीआई जांच के समर्थन में खड़े नहीं दिखाई दिये। रवीश कुमार जो हमेशा विपक्ष के पक्ष में खड़े दिखाई देते हैं, इस मामले में शिवसेना और काँग्रेस के पक्ष में खड़े दिखाई दिये। 
अर्णव गोस्वी और उनकी पूरी टीम, टाइम्स नाऊ के राहुल शिवशंकर, नाविका कुमार और पद्मजा जोशी, आजतक की अंजना ओम कश्यप की टीम सभी ने मिलकर सुशांत सिंह राजपूत के लिये न्याय की लड़ाई शुरू कर दी। अर्णव गोस्वामी ने तो एक तरह से इस मामले में महाराष्ट्र सरकार एवं पुलिस के विरुद्ध जंग का ही ऐलान कर दिया। 
सच तो यह है कि किसी भी समझदार व्यक्ति के लिये यह नतीजा निकाल लेना बहुत आसान था कि मुंबई पुलिस राजनीतिक दबाव में अपराधियों को बचाने का भोण्डा प्रयास कर रही है। वरना क्या कारण है कि बिहार से मुंबई आए पुलिस दल के साथ कोई सहयोग नहीं किया गया और पटना के आई.पी.एस. के अधिकारी विनय तिवारी को मुंबई में क्वारन्टीन कर दिया। यह एक तरह की नज़रबन्दी कही जा सकती है। 
सवाल उठता है कि मुंबई पुलिस को अपनी ही जमात के बड़े अधिकारी के विरुद्ध ऐसा व्यवहार करने की ज़रूरत क्यों पड़ी। दरअसल महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस का रवैय्या कुछ ऐसा रहा है कि शक की सुई ख़ुद-बख़ुद उनकी तरफ़ संकेत करने लगती है। मुंबई पुलिस ने 60 दिन के बाद भी कुछ बताया नहीं कि वे लोग तहकीक़ात किस दिशा में कर रहे हैं।
‘आक्रोश’ फिल्म का एक दृश्य
दरअसल मुझे वर्तमान स्थितियां देख कर 2010 की एक हिन्दी फ़िल्म याद आ गयी – आक्रोश। फिल्म में नीची जाति का एक लड़का अपने दो दोस्तों के साथ बिहार में झांजर नामक एक गाँव में रामलीला देखने जाता है। दिल्ली विश्वविद्यालय के ये तीनों छात्र उस गाँव से लापता हो जाते हैं। तीन महीने गुज़रने के बाद भी उन तीनों के बारे में कोई सुराग हाथ नहीं लगता। सरकार पर दबाव बनता है तो जांच सीबीआई को सौंपी जाती है। सीबीआई अफ़सर सिद्धांत चतुर्वेदी (अक्षय खन्ना) और प्रताप कुमार (अजय देवगन) को यह जिम्मेदारी सौंपी जाती है कि वे मामले की तहकीकात करे।
प्रताप बिहार का ही निवासी है और अच्छी तरह जानता है कि जातिवाद की जड़ें झांजर जैसे गाँव में कितनी गहरी हैं। प्रताप अपने आकर्षक व्यक्तित्व और चतुराई से मामले की जाँच करता है जबकि सिद्धांत कॉपीबुक तरीके से सीधे-सीधे काम करने में यकीन रखता है। अजातशत्रु (परेश रावल) एक भ्रष्ट पुलिस वाले की भूमिका में हैं जो झांझर में अपनी एक शूल सेना का मुखिया भी है जो समाज के ठेकेदार होने के नाते ऑनर-किलिंग कर मासूम लोगों को मौत के घाट उतार देते हैं। 
फ़िल्म में तो सिद्धांत और प्रताप पुलिस और राजनीतिक नेताओं का नेक्सस तोड़ने में अंततः सफल हो जाते हैं; मगर क्या असल ज़िन्दगी में भी यही होगा?
मुंबई पुलिस यदि मुजरिमों को पकड़ने के स्थान पर सुबूत मिटाने का काम कर रही थी (जैसा कि लोग आरोप लगा रहे हैं) तो क्या सीबीआई अपने मिशन में सफल हो पाएगी?
वैसे महाराष्ट्र के उपमुख्यमन्त्री अजित पवार के पुत्र पार्थ पवार ने सुप्रीप कोर्ट के फ़ैसले पर ट्वीट करते हुए कहा है – सत्यमेव जयते। इस ट्वीट ने उद्धव ठाकरे की नींद ज़रूर उड़ा दी होगी। संजय राउत अब क्या बयान देंगे… वक्त ही बताएगा। 
आम तौर पर सीबीआई शून्य से अपनी जाँच शुरू करती है। शायद सुशांत सिंह राजपूत के मामले में शून्य से कम यानि कि ‘माइनस’ से अपना काम शुरू करेगी। भारत की जनता को अब भी सीबीआई से न्याय की उम्मीद है… एक विश्वास है। वैसे वर्ष 2019 में सीबीआई का सफलता रेट लगभग 70 प्रतिशत रहा है।
तेजेन्द्र शर्मा
तेजेन्द्र शर्मा
लेखक वरिष्ठ साहित्यकार, कथा यूके के महासचिव और पुरवाई के संपादक हैं. लंदन में रहते हैं.
RELATED ARTICLES

1 टिप्पणी

  1. सम्पादकीय भारत में चल रही महत्वपूर्ण घटना की विवेचना है
    सी बी आई की जाँच से दृश्य बदलेगा ऐसा विश्वास सभी
    व्यक्त कर रहे हैं।
    सिनेमा अब उद्योग/व्यवसाय हो गया है पर इसमे राजनैतिक
    हस्तक्षेप ,गुटबाजी समाप्त होनी चाहिये।, नतीजे भविष्य पर
    निर्भर हैं ।
    चिंतन के लिए साधुवाद
    प्रभा

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Most Popular

Latest