Thursday, May 16, 2024
होमग़ज़ल एवं गीतनीलम वर्मा की ग़ज़ल

नीलम वर्मा की ग़ज़ल

अब हवा आशिक़ी की ये चलने लगी
तो शम्म-ए-मोहब्बत मचलने लगी
चाँदनी की कसक जाने शबनम फ़क़त
क़तरा क़तरा जो अश्कों में ढलने लगी
रौशनी के परिंदे उतर आए हैं
हर कली पैरहन अब बदलने लगी
है तपिश उसकी आहों में बाकी अभी
बर्फ सी मेरी हसरत पिघलने लगी
एक रंगीं फ़साना हिना लिख गई
शाम भी हाथ अपने मसलने लगी
वस्ल की रात में ये दिया न बुझे
खुद मेरी आरजू इसमें जलने लगी
वक्त-ए-रुखसत वो ‘नीलम’ हटा ही नहीं
फिर घड़ी इक क़यामत की टलने लगी

नीलम वर्मा
संपर्क – 9811140216
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Most Popular

Latest

Latest