1. बच्चे, बम, बर्बाद
पता नहीं कहाँ से आकर कौओं ने काँवकाँव कर कहा, “उठ जाओ, उठ जाओ।पत्नी ने प्यार से कहा, “चाय पीकर फ्रेश हो जाओ।कड़ीमीठी चाय पता नहीं क्यों बेहद कड़वी लगी। टीवी ऑन किया, तो युद्ध में कूदे देशों के समर्थक नेता एकदूसरे को दोषी ठहराने काँवकाँव कर रहे थे। मूड ऑफ होने से टीवी भी ऑफ हो गया। खिड़की खोली, झाँककर देखा, तो लगा कि पूरी कॉलोनी ही काँवकाँव कर रही है। कल की कल्पना कर वह काँपने लगा। कितनी कलकल करती नदियाँ, कितने सर ताने पहाड़, खिलखिलाते खेतखलिहान, लोगबाग, थी, थे, था हो जाएँगे, कह नहीं सकता। 
शायद नदियाँ हों, परंतु उनके पानी का रंग बदल जाए। खेतखलिहान हों, फसलें बदल जाएँ। लाशें बिखरी हों और ढेर नजर आएँ। कलकारखाने मौन आँसू बहाएँ। पहाड़ों के दिल टूट जाएँकह नहीं सकता। 
कह नहीं सकताऽऽऽ।राजनीति के प्रोफेसरकी बुदबुदाहट सुन, प्रोफेसरने मुस्कराते हुए टोका, “कल क्या होगा, कोई नहीं कह सकता, पर आज तो कुछ कह सकते हैं।” 
आप मुस्करा रहे हैं?” 
कल शायद मुस्करा सकूँ, इसलिए आज खुलकर मुस्करा रहा हूँ। पता नहीं क्यों आज चाय फीकीफीकी लगी। आपको तो मालूम ही है, ‘नामक देश को कई अन्य देशों ने बारबार उकसाया कि भिड़ जा, भिड़ जा मेरे शेर। आखिरकार टर्राया, फिर गुर्राया, अंत में भिड़ ही गया।” 
हाँ, मुझे मालूम है, ‘को भी कई देशों ने आश्वस्त किया, ईंट का जवाब पत्थर से देना मेरे यार। उकसाने और आश्वासन का परिणाम हुआ कि दोनों देशों के सीमावर्ती गाँव खंडहर में तब्दील हो गए। बेकसूर नागरिक मारे गए। इस सबसे तटस्थ देशों की हवा भी प्रदूषित होने लगी। मजबूरन वे हरकत में आए और युद्ध विराम करवाया।” ‘ने कहा।
अच्छा हुआ! राजनीति, विचारधारा के अलगअलग गुट अपने देश के समर्थन में आगे आए। खंडहर को सँवारने, पुनः बसाने, सहयोग की भावना ऐसे बरसने लगी, मानो बाढ़ ही आ गई।” ‘ने कहा। 
बुरा हुआ, राजनीति, विचारधारा के अलगअलग गुट अपने देश के समर्थन में आगे आए। पड़ोसी देश की कायराना हरकत का प्रत्यक्ष अनुभव करने की अपील का असर हुआ। टिकट की बिक्री दिनप्रतिदिन बढ़ने लगी। जनता से जबरन आपदा कर वसूलने लगे, आधा खाने लगे, आधा युद्ध की तैयारी में लगाने लगे। बच्चों के कोमल मस्तिष्क में बदले की कठोर भावना भरने, उन्हें निःशुल्क खंडहर देखने दिया गया।” ‘ने कहा। 
हाँ, मैंने एक वाकया पढ़ा, बच्चे वहाँ मजे लेलेकर लुकाछिपी खेलते थे। एक दिन बच्चे आपस में बतियाने लगे, ‘हमारे घर भी खंडहर में बदल जाएँ, तो हम वहीं लुकाछिपी खेलने लगें।मैंने अभीअभी टीवी पर समाचार सुना है कि गुर्राने वाला देशखंडहर में परिवर्तित हो चुपचाप पड़ा है।बतातेबताते प्रोफेसरगमगीन हो गए। 
क्या हुआ?” प्रोफेसरने डरकर पूछा।
बिखर गए बच्चे खंडहर में। मैं उन बच्चों को याद कर रहा हूँ, जिन्हें कभी देखा नहीं।
  1. देहदान
माँ दर्पण के सामने बैठी थी। उदास। उसकी नजर दर्पण में मुस्कराते बेटे पर पड़ी। उसने पीछे मुड़कर देखा। दीवार पर टँगी बेटे की कभी थकने वाली मुस्कराती तस्वीर को देख और उदास हो गई। उसने दर्पण में दाएँ देखा, बेटा मुस्करा रहा था। बाएँ देखा, बेटा मुस्करा रहा था। वह देखती रही, अपलक देखती रही। बेटे के मुस्कराते चेहरे के पीछे एक अनजान रोता हुआ चेहरा उभरा और अगले ही पल मुस्कराते हुए उसके बेटे के पीछे छिप गया। दूसरा चेहरा उभरा, बोझिल और उदास, किंतु फिर तुरंत खिलखिलाता हुआ बेटे में समा गया। तीसरा चेहरा उभरा, बिल्कुल पीलासफेद जैसे किसी ने पूरा खून चूस लिया हो, वह भी तुरंत लालगुलाबी चेहरे में बदलते ही बेटे के पीछे छिप गया। चौथापाँचवाँछठाचेहरे उभरते, समाते, छिपते गए। अब वह भी मुस्कराने लगी। 
उसकी नजरें पलभर झुकीं, फिर उठीं। तस्वीर पर फिर निगाह जम गई। देखा कि दो आँखों में दीये जल रहे हैं। किडनी एक ही लाल रंग की पिचकारी चला रही है। रुकरुककर मुस्करा रहा है हृदय। फेफड़ा फुसफुसाकर कुप्पा हो रहा है। लिवर खिलखिला रहा है। 
माँ डॉक्टर भी थी। उसने कभी ऐसा नहीं देखा था। देखा था तो बिल्कुल उल्टा या अलग। 
माँ मुस्कराती हुई बुदबुदाई, “मैं तुम्हें अक्सर वंश परंपरा कायम रखने के लिए शादी करने की बात कहती थी और तुम हमेशा हँसकर जवाब देते थे कि माँ, फिक्र क्यों करती हो, तुम्हें संतान ही संतान मिलेगी, एक से बढ़कर एक मुस्कराती संतानें। तुम देखती रह जाओगी, मुस्कराती हुई।
वह खड़ी हुई और दोनों हाथों को पूरा फैलाकर छाती से लगाती हुई जोर से चिल्लाई, “मेरे बेटे, मेरे वंश की संतानें।” 
“माँकहती हुई दो नर्म, गर्म हथेलियाँ उसकी आँखों के ऊपर स्पर्श करने लगीं, आँसू गिरने से पहले ही थामने के लिए। 
आँखें बंद थीं। वह पुनः मुस्कराई और बुदबुदाई, “मैं जानती थी, तुम मेरे बेटे हो, वचन के पक्के ही होगे, पर कैसे समझ नहीं पा रही थी! कभीकभी ऐसा भी होता है कि संतान के संकेत को क्षणभर में समझने वाली माँ अपनी संतान की बातों को देर से समझती है। मैं तो अभी तक संतानोत्पत्ति को ही मृत्यु का जवाब समझती थी, परंतु तुमने अलग खूबसूरत परिभाषा से मेरा आँचल भर दिया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.