Saturday, July 27, 2024
होमलघुकथामहेश कुमार केशरी की लघुकथा - निपटारा

महेश कुमार केशरी की लघुकथा – निपटारा

वीडियोग्राफी और सर्वे का काम खत्म हो चुका था l कोर्ट परिसर  खचाखच भीड़ से भरी  हुई थी l सबकी साँसें रूकी हुई थीं l कि आखिर फैसला क्या आयेगा l फैसला देने के लिये जज साहब भी सोच ही रहे थें l  तभी  खचाखच भरी उस भीड़ में अचानक से  बूढ़ा  माईकल नमूदार हुआ l और जज साहब से मुखातिब  होते हुए बोला – ” जज साहब , हमारे अस्पताल वाले फैसले का क्या हुआ ? जो सालों पहले से  यहाँ लंबित पड़ा हुआ है  l मेरा वकील कह रहा था कि आजकल में मेरे गाँव के विवादित जमीन जिसपर अस्पताल बनना तय हुआ था l  कुछ दबंगों ने जबरजस्ती कब्जा कर लिया है  l
आपको पता भी है  मेरी बीबी इलाज  के लिये एड़ियाँ रगड़- रगड़ कर  गाँव में ही मर गई  l उसी दिन मैनें कसम खाई थी कि हमारे गाँव में भी हमारे लिये अस्पताल होगा l किसी को भी गाँव से बाहर दस किलोमीटर दूर नहीं जाना होगा l गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी रास्ते में अब नहीं होगी l   कोरोना में अस्पताल नहीं रहने के कारण हमारे गाँव के कई लोग मर गये l गाँव में अस्पताल होता तो  शायद कितने लोगों की जान बच सकती थी l  अब अपने गाँव में और मौतें मैं नहीं होने देना चाहता l “
बूढ़ा माईकल बोलते -बोलते थकने लगा था l कुछ देर सुस्ता कर फिर बोला –  ” जज साहेब l आज मेरा फैसला कर दीजिये l  बहुत तारीखें पड़ चुकीं l ” सत्तर साल का बूढ़ा माईकल  जो पीठ से काफी झुका हुआ था  ने जज साहब के इजलास में अपनी फरियाद सुनाई l
उसकी इस तरह की बातें सुनकर l वहांँ , मोजूद लोग माईकल को कौतूहल से देखने लगे l गोया उन्होंने भूत देख लिया हो l
तभी संतरी सेवाराम ने माईकल को डपटा – ” तुमको पता नहीं है कि आज किस चीज का फैसला आने वाला है l आज इस बात का फैसला आयेगा l   कि जगदतदल पुर में मंदिर बनेगा या मस्जिद l सारा देश इस फैसले को देखने के लिये बैठा हुआ है l  देखते नहीं कि ये फास्ट-  ट्रैक कोर्ट लगा हुआ है l  चलो जाओ और जज साहब को अपना फैसला सुनाने दो l तुम्हें मालूम है  अगर ये फैसला ना आया तो बलबा मच  जायेगा  l बलबा ! समझे कुछ l बहुत सेंसीटिव मुद्दा है l  “
बूढ़ा माईकल अब भी कुछ नहीं बोला l और वहीं का वहीं खड़ा रहा l तब जज साहेब ने लताड़ा – ” कैसे अहमक हो   भाई  तुम l एक बार में बात समझ नहीं आती क्या ?  तुम्हारे अस्पताल वाले जमीन के  केस के लिये कोई दूसरा दिन मुकर्रर किया है  l तब तक घर जाओ और आराम करो l ” जज साहब टालने की गरज से बोले l
इस बार माईकल कुछ ऊँची आवाज में बोला – ” जज साहेब मंँदिर – मस्जिद की जरूरत किसको है  l हमें तो अस्पताल और स्कूल चाहिये l अफसोस है कि इस पर फैसले नहीं होते l और हम आँखें बँद किये रहते हैं lईश्वर तो दर असल यहीं बिराजते हैं l डाॅक्टर के रूप में l  शिक्षक के रूप में l क्या अस्पताल और स्कूल सेंसिटिव मुद्दे नहीं हैं l  लोगों को अस्पतालों  और स्कूलों के लिये बलवा करते कभी नहीं देखा l आदमी को स्कूलों और अस्पतालों के लिये लड़ना चाहिये l   ना कि मंँदिर और मस्जिद के लिये l क्या मैं ठीक कह रहा हूँ जज साहेब l”
बूढ़ा माईकल जज साहब से सवाल पूछ रहा था l और  जज साहेब उजबकों की तरह माईकल के  चेहरे को घूरे जा  रहें थें l उनको समझ में  नहीं आ रहा था l किस फैसले का निपटारा वो पहले करें l
महेश कुमार केशरी
महेश कुमार केशरी
महेश कुमार केशरी झारखण्ड के निवासी हैं. कहानी, कविता आदि की पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं. अभिदेशक, वागर्थ, पाखी, अंतिम जन , प्राची , हरिगंधा, नेपथ्य आदि पत्र-पत्रिकाओं में रचनाएं प्रकाशित. नव साहित्य त्रिवेणी के द्वारा - अंर्तराष्ट्रीय हिंदी दिवस सम्मान -2021 सम्मान प्रदान किया गया है. संपर्क - [email protected]
RELATED ARTICLES

1 टिप्पणी

  1. प्रसंग सामायिक है और कुलबुलाने वाला भी; लेकिन, भाषागत त्रुटियां अखरती हैं।
    इतनी अच्छी लघुकथा के लिए लेखक को साधुवाद!

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Most Popular

Latest