होम लघुकथा दिव्या शर्मा की लघुकथा – एक लेखिका की मौत लघुकथा दिव्या शर्मा की लघुकथा – एक लेखिका की मौत द्वारा दिव्या शर्मा - August 1, 2021 192 0 फेसबुक पर शेयर करें ट्विटर पर ट्वीट करें tweet “एक लेखिका आई थी न सोशल मीडिया पर… वो जिसने अपनी डीपी में आलिया भट्ट की तस्वीर लगाई हुई थी?” “हाँ…हाँ संजना… संजना नाम था उसका। “लम्बा कश लेकर वह बोला। “सुंदर बहुत थी यार वो….है न!” “हम्म….बेहद खूबसूरत…।”कुटिलता से वह बोला। “अचानक कहाँ गायब हो गई!इतने प्रशंसक थे उसके।मानना पडेगा! सबकी नजरों में चढ़ गई थी उसकी लेखनी।” “वही तो….उसकी लेखनी..!” धुएं को बाहर छोड़ते हुए उसनें धीरे से कहा। “क्या मतलब! तुम जानते हो कहाँ है वो?” “पता नहीं….बहुत दिनों से संपर्क नही हुआ।” “तुम्हारे साथ ही तो एक्टिव हुई थी लेखन में! सबको पीछे छोड़ दिया था प्रसिद्ध में। और ….तुम्हारी तो उससे अच्छी…।” बात अधूरी छोड़ भेदभरी नजरों से उसे देखा। “हम्म…हम अक्सर अपनी रचनाओं पर आपस में चर्चा करते थे।…और…।” “और…!और क्या?” “वह …इश्क़…इश्क़ करने लगी थी मुझसे।”कमीनेपन से वह बोला। “और तुम?” “मुझे किसी और से …।” “किससे?” “अपने लेखन के मुकाम से।”सिगरेट को जूते से कुचल कर वह ठठाकर हँस पड़ा।” मेरी नजर उसके जूते से रगड़ी हुई सिगरेट पर ठहर गई।पता नहीं क्यों मुझे उसमें, उस लेखिका का चेहरा दिखाई देने लगा। संबंधित लेखलेखक की और रचनाएं रेखा श्रीवास्तव की लघुकथा – उजड़ा चमन डॉ. पद्मावती की लघुकथा – शंका महेश कुमार केशरी की लघुकथा – बुरा वक्त Leave a Reply Cancel reply This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.