हर सुबह बदलता है हर शाम बदलता है
मौसम की तरह पल पल इंसान बदलता है
कैसा यकीं उसका जो खुद को नहीं हासिल
कपड़ों की तरह देखो ईमान बदलता है
कहता है जिसे अपनी जागीर नहीं तेरी
ये वक्त है होकर मेहरबान बदलता है
उलझा है दीवाना अपने ही सायों में
कभी राह कभी मंजिल नादान बदलता है
जो साथ नहीं कोई तो ग़म न करो इसका
गिर गिर कर उठना ही पहचान बदलता है

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.