ग़ज़ल 1
छोड़ो कि टूटकर वो सितारा किधर गया
देखो कि  रास्तों का  मुक़द्दर  संवर  गया
दरिया  छलक छलक के समन्दर के सामने
मौजों को बोल जाने पे मजबूर कर गया
दिल को बुरा न कहिये कि धड़के है बार बार
कहने को क्या बचेगा अगर ये ठहर गया
तेरी  निगाह  फेर ने  की  देर  है फ़क़त
तू  देखना  कि बात  से मेरी असर गया
दामन बचा न पाया जो तितली का ख़ार से
ग़ुस्से में गुल वो अपनी क़बा को कतर गया
इतना  यक़ीन  था  मेरे  ईमान  पर उसे
आँसू भी अपने वो मेरी आँखों में धर गया
माथे को उसने चूम लिया कुछ कहे बग़ैर
उसको मिला सुकून  मेरा दर्द ए सर गया
ग़ज़ल 2
किस हँसी पर हारिये दिल किन ग़मों पर रोइये
चार दिन की ज़िंदगी है आप किसके होइये
छेड़कर बातें पुरानी फेरकर मुँह बैठे हो
ये कहाँ की रीत है हमको जगाकर सोइये
बह रही है देखिए गंगा हमारी आँख से
आइये अब आप भी अपनी ख़तायें धोइये
जब अंधेरे में नहीं कोई हमारे साथ तो
बोझ साये का उजाले में भला क्यूँ ढोइये
देखना है देखिये हरइक नज़ारा शौक़ से
ख़ुद नज़ारा हो न जाओ यूँ न उसमें खोइये
ख़्वाब की इस फ़स्ल में होगा इज़ाफ़ा और भी
जागती आँखों में कुछ नींदों के मोती बोइये
बाद मुद्दत के मिले हो ऐ ‘ज़िया’ साहब अगर
छोड़िए बोसा जबीं का अब लिपटकर रोइये
ग़ज़ल 3
ख़्वाहिशों को हसरतों को तिश्नगी को मार के
गाँव मुझको देखने हैं इस नदी के पार के
दिल मेरा उम्मीद से क्यूँकर बँधा है क्या पता
जबकि हैं आसार सारे यार से इनकार के
हमने कब चाहा कि देखें पाँव तेरे नाज़नीं
हम हैं दीवाने फ़क़त पाज़ेब की झनकार के
कुछ दिनों से फूल अक्सर चुभ रहा है आँख में
दिल ज़रा बहले कि अब क़िस्से सुनाओ ख़ार के
है अगर मुमकिन तो फिर आकर मिलो बुधवार को
मुंतज़िर हम रह न पाएंगे सुनो इतवार के
अपने ही हाथों से सर पे छाँव कर ली धूप में
पर गये कब साये में अहसान की दीवार के
वो ‘ज़िया’ है उससे मिलकर तुम ज़िया ही पाओगे
ख़ुशबुएं रहती हैं दामन में सदा गुलज़ार के
प्रकाशन- शेरी मजमुआ ' दिल धड़कता है'(मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी भोपाल से उर्दू में 2020 में प्रकाशित) देश-विदेश की तमाम साहित्यिक पत्रिकाओं, ग़ज़ल विशेषांकों में ग़ज़लें प्रकाशित संपादन- ये नए मिज़ाज का शहर है (लोकोदय प्रकाशन) प्रसारण- आकाशवाणी और दूरदर्शन से नियमित काव्य पाठ, साक्षात्कार प्रसारित. सम्प्रति - अध्यापक, शासकीय माध्यमिक विद्यालय समोहा. संपर्क - subhashpathak817@gmail.com

1 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.