जिस दौर में जब सारा देश कोविड जैसी महामारी से जूझ रहा हो, तब संगीत सम्राट तानसेन की जन्मस्थली बेहट (ग्वालियर, मध्यप्रदेश )में सैकड़ों किसान मजदूरों का तन्मय होकर शास्त्रीय संगीत सुनते हुए देखना बीते साल (2020) का सबसे सुंदर दृश्य हो सकता है।
यह दृश्य पूरे भारत में और कहीं नहीं दिखाई देता। आमतौर पर शास्त्रीय संगीत की सभाओं में पढ़ा लिखा शहरी भद्रलोक ही दिखाई देता है। यह मुगल बादशाह अकबर के नवरत्नों में से एक तानसेन ( 1493-1586) के संगीत का जादू है जो उनके जाने के 435 साल बाद भी बरकरार है। पिछले 96 साल से इस महान संगीतकार की याद में होने वाले तानसेन संगीत समारोह (26-30 दिसंबर, 2020) में ऐसे दृश्य आम है।
तानसेन का असली नाम रामतनु पांडे था जिनका जन्म ग्वालियर के पास बेहट गांव में 1493 से 1500 ईसवी के बीच हुआ था। वे रीवा नरेश राजा रामचंद्र सिंह के दरबारी थे। उनके गायन की शोहरत से प्रभावित होकर मुगल बादशाह अकबर ने 1562 में उन्हें अपने दरबार के नौ रत्नों में शामिल किया था।
अकबर की बेटी मेहरून्निसा से प्रेम विवाह करने के कारण उन्हें इस्लाम कबूल करना पड़ा और अकबर ने उनका नाम मियां तानसेन रखा। वे वृंदावन मथुरा के स्वामी हरिदास के शिष्य थे और बाद में सूफी संत मोहम्मद गौस की सोहबत में आए। उनके संगीत में वैष्णव और सूफी परंपरा का मिश्रण है।
पापुलर कल्चर में भी तानसेन की जबरदस्त लोकप्रियता रही है। उनपर 1943, 1958 और 1962 में तीन तीन बार फिल्में बन चुकी है। अस्सी के दशक में उनपर पाकिस्तान में एक टीवी सीरियल बहुत सफल रहा था। विजय भट्ट की फिल्म ” बैजू बावरा “(1952) सुपर हिट रही थी जिसमें भारत भूषण और मीना कुमारी ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।
इस फिल्म के गीत शकील बदायूंनी ने लिखा था और नौशाद ने संगीत दिया था। इस फिल्म में मोहम्मद रफी द्वारा गाए गए एक भजन के बारे में नौशाद ने कहा था कि यह हिंदुस्तानी संगीत की गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसाल है कि एक हिंदू भजन को लिखने वाले, गाने वाले और संगीतबद्ध करने वाले तीनों लोग मुसलमान है। वह भजन है, “मन तड़पत हरि दर्शन को आज…!”
जब तानसेन दीपक राग गाते थे तो दीये जल जाते थे, जब वे राग मेघ मल्हार गाते थे तो बारिश होने लगती थी । कहा जाता है कि जब वे गाते थे तो पत्थर पिघल जाता था और हिंसक जंगली जानवर भी शांत हो जाते थे। उन्होंने हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत में कई नये रागों की रचना की। उनके गांव के लोगों के पास उनसे जुड़ी कई कहानियां हैं जिसे वे लोग बड़े चाव से सुनाते हैं।
ग्वालियर के माधव शासकीय संगीत महाविद्यालय में ध्रुपद गायन में एम. ए. पास वासुदेव वर्मा और उनकी पत्नी लगभग अंधेपन के करीब है जबकि बेहट में बैठकर वे आसानी से इन संगीत सभाओं का आनंद उठा रहे हैं। यहां के ग्रामीण श्रोताओं को शास्त्रीय संगीत की बारिकियों के बारे में कुछ नहीं पता, पर वे यहां घंटों बैठे रहते हैं और ध्रुपद गायकों को सुनते रहते हैं। उनका कहना है कि यहां गानेवालों में तानसेन की आत्मा उतर आती है।
पिछले दिनों उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत और कला अकादमी भोपाल द्वारा आयोजित तानसेन संगीत समारोह (26-30 दिसंबर 2020) में हर सभा में सभागार युवा संगीत प्रेमियों से भरा हुआ था और पांव रखने की भी जगह नहीं थी। कोरोना वायरस से जूझ रही हमारी दुनिया में पिछले साल के आखिरी हफ्ते में इस समारोह ने गायकों, संगीतकारों और रसिकों को शास्त्रीय संगीत का नायाब तोहफा दे दिया।
ग्वालियर शहर के हजीरा इलाके में तानसेन और उनके एक गुरु सूफ़ी संत मोहम्मद गौस की मजार के पास दिसंबर महीने में हर साल आयोजित किया जाने वाला हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत का यह समारोह अब अंतरराष्ट्रीय हो चुका है। इससे युवा श्रोताओं को पता दुनिया के हर देश के शास्त्रीय संगीत को सुनने और उससे परिचित होने का अवसर मिला। यह भी आश्चर्य जनक है कि किसी न किसी रूप में यह समारोह पिछले 96 सालों से अनवरत आयोजित किया जा रहा है ।
1980 से इसे मध्य प्रदेश सरकार ने अपने सालाना कैलेंडर में शामिल किया और अब यह ग्लोबल म्यूजिक फेस्टिवल का रूप ले चुका है। देश के जाने-माने हर गायक और संगीतकार यहां अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं। उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत और कला अकादमी के प्रभारी निर्देशक राहुल रस्तोगी कहते हैं कि, “पिछले आठ महीने से कोरोनावायरस समय में सभी कलाकार अपने घरों में कैद हो गए थे, तानसेन संगीत समारोह में पहली बार उन्हें घरों से बाहर आकर मंच पर श्रोताओं के बीच गाने का मौका मिला। यह उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं है।”
इस साल राजन साजन मिश्र को छोड़ दें तो अधिकतर प्रस्तुतियां युवा संगीतकारों की थी। देवकी पंडित, संजय कुमार मल्लिक, अभिषेक लहरी, अभय रूस्तुम सोपोरी, मोहम्मद अमान खां, अब्दुल मजीद एवं हमीद खां, देवानंद यादव, कमल कामले, श्रीकांत कुलकर्णी, संजीव अभ्यंकर, रामजी लाल शर्मा, मधु भट्ट तैलंग, यश देवले, सुगातो भादुड़ी, कावलम श्रीकुमार, जगत नारायण शर्मा, हेमांग कोल्हटकर, सोमबाला सातले कुमार, साधना देशमुख मोहिते, साहित्य कुमार नाहर, गणेश मोहन, रूपक कुलकर्णी, सुनील पावगी, प्रशांत एवं निशांत मलिक, धनंजय जोशी, विवेक करमहे, पुष्प राज एवं भूषण कोष्ठी आदि कलाकारों की संगीत प्रस्तुतियां भारत में शास्त्रीय संगीत की बहुलतावादी छवियां रचती है।
डेनियल रवि रैंजेल (मैक्सिको), दारूश अलंजारी, हमता बागी ( ईरान), और स्टीफेन काय ( यू के) के विश्व संगीत को सुनने के बाद लगता है कि पूरी दुनिया का शास्त्रीय संगीत एक ही धागे से बंधा हुआ है। तानसेन संगीत समारोह की हर सभा की शुरुआत मध्य प्रदेश के संगीत महाविद्यालयों के नौनिहालों से होती है। इस बार भी शंकर गंधर्व, माधव, तानसेन, साधना और भारतीय संगीत महाविद्यालय, ध्रुपद केंद्र और राजा मानसिंह तोमर संगीत और कला विश्वविद्यालय के छात्रों को अवसर मिला।
अजित राय जी तानसेन समारोह पर सकारात्मक और सार्थक टप्पणी के लिए साधुवाद यह समारोह गौरव है मध्यप्रदेश का और अब अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी शास्त्रीयता का विस्तार हो रहा है ।
साधुवाद
डॉ प्रभा मिश्रा
अजित राय जी तानसेन समारोह पर सकारात्मक और सार्थक टप्पणी के लिए साधुवाद यह समारोह गौरव है मध्यप्रदेश का और अब अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी शास्त्रीयता का विस्तार हो रहा है ।
साधुवाद
डॉ प्रभा मिश्रा