मैं इस बात की कल्पना भी नहीं कर पा रहा कि यदि पश्चिम बंगाल की विधान सभा में किसी विपक्षी दल के विधायक ने ममता बनर्जी के हाथ से इस तरह से काग़ज़ छीन कर फाड़ दिया होता तो ममता बनर्जी उसका क्या हाल करतीं। बंगाल में तो त्रिणमूल कांग्रेस के पक्ष में वोट न डालने की इतनी भयंकर सज़ा भुगतनी पड़ती है, फिर इस अपराध के लिये तो न जाने उस विधायक का क्या हाल होता।
मैं बहुत प्रयास करता हूं कि भारतीय राजनीति पर संपादकीय न लिखूं, मगर भारत के राजनीतिज्ञ मुझे मजबूर कर देते हैं कि टोकियो ओलंपिक खेलों और राज कुन्दरा का मामला ताज़ा होते हुए भी मुझे भारत की संसद पर क़लम चलानी पड़ रही है।
तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद के अशोभनीय व्यवहार ने भारतीय संसद को विश्व भर में उपहास का पात्र बना दिया है। और जिस प्रकार संसद में गतिरोध बना हुआ है एक प्रश्न सामने मुंह बाए खड़ा हो गया है – “जिस प्रकार भारत की संसद में पिछले कुछ सालों से काम हो रहा है, क्या भारत में संसद की आवश्यकता है?”
किसी भी सत्र में विपक्ष सरकार को घेर कर सवाल जवाब नहीं करता। सरकार को संसद के पटल पर आधिकारिक जवाब देने के लिये बाध्य नहीं करता। विपक्ष लगभग गली-चौराहे जैसी राजनीति संसद में कर रहा है। सत्ता पक्ष के लिये यह स्थिति सुविधाजनक है। न संसद चलती है और न उनसे कोई सवाल पूछता है। सदन के बाहर जो भी हंगामा होता है उसका कोई संसदीय रिकॉर्ड तो होता नहीं है।

सम्पादकीय में ,संसद, सांसद ,और लोकतंत्र के वर्तमान परिदृश्य पर सार्थक विचारों का स्वागत है। मानसून सत्र का नज़ारा देख भ्रम का होना स्वाभाविक है कि यह क्या भारत का लोकतंत्र है?
आपकी टिप्पणी के बिंदु गम्भीर हैं ,वे सांसद जो अपने राज्य में भयभीत होते हैं लोकसभा में अनुशासन हीनता की पराकाष्ठा का प्रदर्शन करते नज़र आते हैं।वर्षों सत्ता में रहने के बाद विपक्ष की भूमिका नहीं सम्हल रही, जो सत्ता में हैं उन्हें राष्ट्र हित के कार्य नहीं करने देने का जैसे संकल्प ले लिया है।
कुछ नियम ऐसे बने कि संसद सत्र नहीं चला तो भत्ता नही मिला ये विचार भी देश हित में होना चाहिए।
मूल मुद्दा है संसद चलने दी जाए तभी देश का और देशवासियों का कल्याण संभव है ।
भारत के विकास ,संसद की गरिमा ,विपक्ष की भूमिका और लोकतंत्र की स्थिरता पर सार्थक सम्पादकीय के लिए साधुवाद
dr prabha mishra
A very objective view of our parliamentarians.
It is indeed unseemly on the part of Shantanu Sen to conduct himself in such a disgraceful manner.
A very good pointer to both our present government and the opposition.
बहुत ही बढ़िया लेख
बहुत अच्छा
सर आपका सम्पादकीय सत्तापक्ष एवम विपक्ष के राजनैतिक परिदृश्य को पारदर्शी रूप मे पाठकों के समक्ष प्रस्तुत कर देता है।
अत्यंत गंभीर विषय पर बहुत ही सही लिखा है वास्तव में ऐसे विषयों पर सार्थक संपादकीय की महती आवश्यकता है शुभकामनाएं
भारतीय संसद को विपक्षी दलों ने आज सर्कस बना दिया है। मोदी विरोध में उन्होंने अपना स्तर इतना अधिक नीचे गिरा दिया है कि विश्वभर में जोकर बनकर रह गए हैं। रही बात तृणमूल की, तो यथा राजा तथा प्रजा।
शानदार लिखा है सर।
पक्ष और विपक्ष दोनों को ही संसद की गरिमा बनाए रखना चाहिए ।
भारतीय संसद के पक्ष और विपक्ष दोनों को आईना दिखाने वाला सम्पादकीय वस्तुत: सराहनीय है। आज के समय में यह बहुत आवश्यक विषय है। काम नहीं तो दाम नहीं….. यह फ़ाॅर्मूला काश लागू हो जाए। तेजेन्द्र जी ! आपकी पैनी दृष्टि से कुछ भी छुप नहीं सकता।