Thursday, May 16, 2024
होमशख़्सियत / व्यक्तित्वब्रिटिश सांसद वीरेंद्र शर्मा लिविंग लीजेंड अवार्ड से सम्मानित

ब्रिटिश सांसद वीरेंद्र शर्मा लिविंग लीजेंड अवार्ड से सम्मानित

बुधवार 25 जनवरी, NISAU, राष्ट्रीय भारतीय छात्र और पूर्व छात्र संघ यूके ने एक भव्य रात्रिभोज में वीरेंद्र शर्मा सांसद को अपने लिविंग लीजेंड अवार्ड से सम्मानित किया।
पुरस्कार के प्रशंसा-पत्र में निसाउ ने लिविंग ब्रिज के प्रति उनकी प्रतिबद्धता, महामारी के दौरान ब्रिटेन में भारतीय छात्रों के लिए उनके अथक समर्थन और उनकी अपनी राजनीतिक यात्रा के लिए वीरेंद्र शर्मा की चर्चा की।
याद रहे कि पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह को यूके में उनके अध्ययन और राजनीतिक नेतृत्व के मद्देनज़र इस संस्था द्वारा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया जा चुका है।
पुरस्कार प्राप्त करने के पश्चात बोलते हुए वीरेंद्र शर्मा ने कहा, “इस पुरस्कार का मेरे लिये बहुत महत्व है, और मुझे इस बात का हर्ष है कि मैं NISAU के साथ वर्षों से काम कर रहा हूं। इनका कार्यक्षेत्र प्रशंसनीय है। वे यूके में भारतीय छात्रों का समर्थन करते हैं और उनके अधिकारों के लिए खड़े होते हैं। यूक्रेन-रूस युद्ध के दौरान भारतीय विद्यार्थियों की यूक्रेन से निकासी में निसाऊ ने बेहतरीन किरदार निभाया।”
मेरी हार्दिक इच्छा है कि मैं भविष्य में  NISAU के साथ कई और वर्षों तक काम कर सकूं।  मैं आज की तमाम पुरस्कृत हस्तियों को बधाई देना चाहता हूं। NISAU, आयोजकों और प्रायोजकों के इस आयोजन से गर्व की अनुभूति होती है।”
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Most Popular

Latest

Latest