Wednesday, September 18, 2024
होमलघुकथास्वाति श्वेता की लघुकथा - तर्पण

स्वाति श्वेता की लघुकथा – तर्पण

वह मेरे सैलून में सामने की कुर्सी पर चुपचाप आकर बैठ गई और धीरे से कहा — ‘बाल कटवाने हैं।’
‘पर आपके बाल तो बेहद खूबसूरत हैं! मैं इन्हें ट्रिम कर देती हूँ।’
‘नहीं कटवाने हैं।’
कच-कच-कच-कच बाल नीचे गिरते रहते हैं और वह एक बार भी नहीं देखती।
‘मैम हो गया आप देख लीजिए।’
‘नहीं अभी नहीं हुआ। और छोटे कर दो।’
कच-कच-कच-कच बाल एक बार फिर नीचे गिरते रहते हैं।
‘मैम हो गया, अब आपको पसंद आएगा।’
‘और छोटे!’
कच-कच-कच-कच…
‘और छोटे…’
‘और!’
‘हाँ! और…’
मैम इतने सुंदर लम्बे बाल को कंधे तक छोटे कर दिया।
अब और कितना छोटा करूँ?’
‘इतना कि यह किसी के पकड़ते समय हाथ में न आ सकें!’
आँसू उसकी आँखों से बह मेरे हाथों की नसों से होते हुए नीचे कटे बालों पर गिरते चले जाते हैं। मेरी कैंची चलती जा रही है। कच-कच-कच-कच मैं इस तर्पण को उसके साथ चुपचाप पूरा कर रही हूँ….
(कल कुछ देखा सोशल मीडिया पर… कि अपने आपको लिखने से रोक न पाई)
स्वाति श्वेता
स्वाति श्वेता
एसोसिएट प्रोफेसर, गार्गी काॅलेज,दिल्ली विश्वविद्यालय. सम्पर्क - 9818434369, [email protected]
RELATED ARTICLES

4 टिप्पणी

  1. स्वाति आपकी लघुकथा उम्दा है, सामयिक संवेदना से उपजी अभिव्यक्ति में मर्म है।
    Dr Prabha mishra
    Bhopal

  2. छतलानी जीमारलघुकथाएँ।
    माँ भारती नेमप्लेट में रहती है, यथार्थवादी तंज।
    अन्य भी पठनीय।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Most Popular

Latest