डॉ. नितेश व्यास
1 पोस्ट0 टिप्पणी
संस्कृत और हिन्दी दोनों भाषाओं में लिखनें वाले डॉ नितेश व्यास, वर्तमान में , जोधपुर में संस्कृत विषय के सहायक आचार्य पद पर कार्यरत हैं ।मधुमती,किस्सा कोताही,हस्ताक्षर,रचनावली आदि पत्रिकाओं एवं पोषम पा,अथाई,संवाद सरोकर,काव्यमंच आदि ब्लाग्स् पर,दैनिक नवज्योति,दैनिक युगपक्ष आदि समाचार पत्रों मे समय-समय पर कविताऐं प्रकाशित होती रही हैं।