1.
बिजली कौँधी
वक्त की डायरी यूँ खुली
दिल के पन्ने लगे खुद ही
फड़फड़ाने- खड़खड़ाने
हाथ कंपकंपाए..!
रहा न बंजर दर्द ऐ एहसास
सूखी आँखों में उतर आए
जैसे बादल काले-काले
शब्द-सहमें-सिकुड़े-सिमटे-भीगे
आज-भी-लिपट-गए तुमसे ही कहीं..!
2.
जिंदगी क्यारियों से
अहसास-याद-बीज-कतरे
पाकर धरती मन से
उर्वरा-नमी जैसे
अंकुर से फूट पड़े ऐसे …!
माली-सांसे इत्र-सी-महकी
पर कोंपल पलके क्यूँ भीगी ..?
3.
कोई ख़्वाइश ऐसे
रोती रही भिगोती
दामन को कही
उम्र भर..!
भरे समुद्र बांहोँ मैं
कोई फिर भी
जल को कहीं तरसती
प्यासी रूह ..!
4.
यूँ तो हूं सूरज मैं
पर क्या है पता तुम्हें
सिर्फ मिलने रात से
जलता हूं दिन भर मैं ..
थक कर टांगता हूं
जैसे ही शाम को खूंटी पर
मिलन की आस में खुद
को कर लेता हूं कंगाल
पर हो जाता हूं मालामाल..!
चन्द्रमा को दे जाता हूं
मैं अपने प्यार की सौगात
अपनी नींद कहीं तो
ख्वाब व तारों की बारात ..!
5.
लड़ाई ऐसी तुमसे मेरी ऐ आसमाँ
रंगहीन बूंदों से करने रंगीन समाँ
बारिश जेबों में मैं भरकर यूँ लाया..!
जिम्मेदारी-उत्तरदायित्व-बोझ सा
धूमिल-धूमिल तो अक्षर-धुँधला
कहीं रह गया भीगे कागज सा..
पढ़ा ही कहां गया..!
हाथ खाली यूँ बस लगा
पर हैं क्यूँ गीली हथेलियां..l