Sunday, September 15, 2024
होमग़ज़ल एवं गीतअनिला सिंह चरक की ग़ज़लें

अनिला सिंह चरक की ग़ज़लें

ग़ज़ल – 1
आंख थी मेरी समंदर दिल मेरा सहरा रहा
जिस्म का मौसम कभी भीगा कभी सूखा रहा
मिल न पाया वो जिसे हम उम्र भर ढूँढ़ा किए
एक चेहरे पर हमेशा दूसरा चेहरा रहा
दर्द के सहराओं में हम उम्र भर भटका एक
टूटता सा एक रिश्ता आंख से रिसता रहा
बारिशों में सिर बचाया भीगे इक अखबार से
जिंदगी भर कागजों से कागजी रिश्ता रहा
ग़ज़ल – 2
खुशी की आरजू होगी ग़मों का सिलसिला होगा
खुद अपने आप से वो शख्स जाने कब मिला होगा
जला करते हैं लम्हें छोड़ता है साँस वो जब जब
वो कोई चोट खाया सिरफिरा सा दिल जला होगा
वो अक्सर मांगता है भीख अपनों से मोहब्बत की
उन्हीं अपनों से ग़म उसको विरासत में मिला होगा
तुम्हारे पांव के छाले. रिसे हैं रिसते जातें हैं
तू तपती रूह पर मेरी बिना सम्हले चला होगा
ये धागे प्यार के मिलते नहीं बाजार में अब तो
बहुत से टूटते रिश्तों को वो कैसे जिया होगा
ग़ज़ल – 3
रंजिशें इतनी बढ़ी हम घर से बेघर हो गए
फूल जैसे हाथ में खंजर ही खंजर हो गए
यह सदा किसकी है जो टकरा के लौटी है अभी
अब कलेजे माँओं के पत्थर ही पत्थर हो गए
बर्फ के कुछ बुत बनाकर रोकर बच्चों ने कहा
तुम ही रहोगे अब यहां हम घर से बेघर हो गए
आस्तीने कम पडी जब सांप रखने के लिए
आदमी के जिस्म में सांपों के अब घर हो गए
कौन से रंगरेज ने लालिमा दी बर्फ को
पेड़ पौधों की जगह लाशों के बिस्तर हो गए
खेल खेला गोलियों से बच्चों ने कश्मीर के
इस धरा पर दुष्ट सारे अब सिंकदर हो गए
ग़ज़ल – 4
अमानत में ख्यानत हो रही है
उन्हें हमसे मोहब्बत हो रही है
यहां हर चीज अब बिकने लगी है
सियासत में तिजारत हो रही है
सजा कर दिल में कितने खंजरो को
खुद अपने से अदावत रही है
बहुत नादान ये मेरा चमन है
हवाओं से बगावत हो रही है
लगा कर के गले अब झूठ को ही
सच की ही खिलाफ़त हो रही है

अनिला सिंह चरक
ग़ज़लकार, व्यंग्यकार
जम्मू-कश्मीर
ईमेल – [email protected]
RELATED ARTICLES

1 टिप्पणी

  1. सभी गज़लें अच्छी लगीं आपकी अनिला जी!
    दूसरी गजल में पहली पंक्ति में “तुम्हारे” है और दूसरी पंक्ति में “तू “है। यहाँ इस तरह लिखा जा सकता है-
    “तेरे पाँवों के छाले हैं रिसे”
    तो भी ठीक लगेगा।आप विचार कीजियेगा अगर उचित लगे।
    वैसे यह शेर बहुत अच्छा लगा।
    आपकी सभी गजलों में तीसरे नंबर की गजल सर्वश्रेष्ठ लगी।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Most Popular

Latest