मुंबई, कांदिवली पूर्व के, रियान इंटरनेशनल स्कूल में 14 सितंबर को हिन्दी दिवस बहुत ही उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों ने कविता, आलेख, हास्य नाटक, देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए । वातावरण पूर्णतया हिंदीमय हो गया ।
अनूठी बात यह थी कि सारा कार्यक्रम बच्चे संभाल रहे थे । अध्यापक गण सिर्फ देख-रेख कर रहे थे । अतिथियों का स्वागत, कार्यक्रम का संचालन, अन्य व्यवस्था सब बच्चे ही कर रहे थे । स्कूल का बैंड, संगीत के उपकरण, सभी का इंतजाम बच्चों के ही हाथ में था । ये भी पाया गया कि स्कूल का अनुशासन चरण उत्कर्ष पर था ।
इस कार्यक्रम में सुश्री उषा साहू को और सुश्री पारमिता जी को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया था । विशेष अतिथियों द्वारा, विजेता बच्चों को, पुरस्कार वितरण किया गया ।
पूरा कार्यक्रम, प्राचार्या सुश्री अंजली बोवैन के संरक्षण में आयोजित किया गया । प्राचार्या महोदया का कहना था कि बच्चों को, स्कूली ज्ञान के अलावा, किसी न किसी कला में पारंगत होना जरूरी है । सभी बच्चों में कुछ न कुछ गुण अवश्य छिपे होते है, उन्हें उजागर करने की आवश्यकता है, हमारा स्कूल इस कार्य के लिए पूर्णतया कटिबद्ध है ।
सुश्री परमिता जी ने हिन्दी दिवस की जानकारी दी । सुश्री उषा साहू ने, हिन्दी दिवस से संबन्धित एक कहानी सुनकर बच्चों का मनोरन्जन के साथ जानकारी दी । प्राध्यापिका सुश्री रीनु उपाध्याए, सुश्री साधना तिवारी, सुश्री पूनम यादव, सुश्री सरिता मिश्रा, सुश्री हेमवती निषाद, का कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा । बड़े ही सौहार्द पूर्ण वातावरण में अतिथियों के प्रति आभार प्रगट करते हुए करते हुए कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.