प्रो. श्री प्रकाश मिश्र को इंडियन बेस्टीज अवार्ड से सम्मानित किया गया
दिनांक-11-11-2021, भव्या इंटरनेशनल एवं भव्या फ़ाऊंडेशन नेशनल – जयपुर, राजस्थान के तत्वावधान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन में शिक्षाविद प्रो श्रीप्रकाश मिश्र को साहित्य-शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में इंडियन बेस्टीज अवार्ड-2021से सम्मानित किया गया।
प्रो0 श्री प्रकाश मिश्र वर्तमान में एम. बी. कालेज ऑफ़ कॉमर्स एंड श्री जी. एम. एन. लाल जी आर्ट्स कालेज देहगाम – गाँधीनगर, गुजरात कालेज में वरिष्ठ प्राध्यापक हिन्दी विभागाध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं।
इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं एवं जनरल पत्रिकाओं में 10 से अधिक लेख प्रकाशित हुए हैं। 30 से अधिक राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठियों में प्रपत्र वाचन कर चुके हैं। सम्मेलन समारोह में राजस्थान सरकार के केबिनेट मंत्री श्री प्रताप सिंह खाचरियावास और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं समाज-सेवी पत्रकार श्री पवन कुमार दिल्ली तथा डाक्टर परीन सोमानी – लंदन, की भी उपस्थिति रही।