Friday, October 11, 2024
होमसाहित्यिक हलचलरिपोर्ट : साहित्य सेवा हेतु हिन्दीभाषा डॉट कॉम को मिला 'राष्ट्र प्रेरणा...

रिपोर्ट : साहित्य सेवा हेतु हिन्दीभाषा डॉट कॉम को मिला ‘राष्ट्र प्रेरणा अवार्ड-2020’

आयुष मंत्रालय के सदस्य डॉ. उपाध्याय और सांसद शंकर लालवानी ने किया 26 राज्यों की 79 विभूतियों का सम्मान

इंदौर (मप्र)। वर्ल्ड बुक ऑफ स्टार रिकार्ड एवं वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति विकास संस्था इंडिया द्वारा इन्दौर में ‘आत्मनिर्भर भारत’ राष्ट्रीय कार्यशाला एवं राष्ट्र प्रेरणा अवार्ड-2020 का आयोजन होटल मेरियट (विजय नगर) में किया गया। मुख्य अतिथि आयुष मंत्रालय (भारत सरकार) के सदस्य डॉ. दिनेश उपाध्याय थे।
कार्यशाला में 28 श्रेणी में 26 राज्यों की 79 हस्तियों में साहित्य सेवा के अन्तर्गत मातृभाषा हिन्दी के प्रचार और अधिकृत राष्ट्रभाषा का दर्जा दिलाने के लिए सतत कार्यरत हिन्दीभाषा डॉट कॉम को ‘राष्ट्र प्रेरणा अवार्ड-2020’ से सम्मानित किया गया।
दोपहर में आयोजित इस गरिमामयी और भव्य समारोह की अध्यक्षता भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी डॉ. महेश गुप्ता ने की। मध्यप्रदेश सरकार के आयुष मंत्रालय के उप-संचालक एवं लायसेंस प्राधिकारी डॉ. पी.सी. शर्मा और मुख्य अतिथि सांसद शंकर लालवानी सहित मेहमान अतिथि अभिनेत्री सुश्री जेरीना बरूआ(असम) ने बेहद सक्रिय और लोकप्रिय पोर्टल के संस्थापक-सम्पादक अजय जैन ‘विकल्प’ को यह सम्मान पदक तथा प्रशस्ति-पत्र के रुप में दिया। सादर सम्मान स्वीकारते हुए श्री जैन ने आयोजक डॉ. राजीब पाल को पूरे मंडल की तरफ से हार्दिक धन्यवाद दिया।
इन्होंने सभी क़ो बताया कि,सह-सम्पादक श्रीमती जैन,संस्थापक-सम्पादक अजय जैन ‘विकल्प’ और संयोजक सम्पादक डॉ. सोनाली नरगुन्दे  की अथक मेहनत व हिंदीभाषा डॉट कॉम द्वारा अनवरत यात्रा सहित,विद्यालयों एवं मंच पर स्पर्धा आदि से अब तक 86 लाख लोगों ने यहां भ्रमण करके अभियान को सराहा है।
यहाँ गुजरात से असम तो दिल्ली से लेकर पश्चिम बंगाल आदि तक हर राज्य से हर आयु के सैकड़ों रचनाकार जुड़े हुए हैं। मंच के मार्गदर्शक डॉ. एम.एल. गुप्ता ‘आदित्य'(महाराष्ट्र) एवं सम्पादकीय मंडल ने भी इस उपलब्धि पर पूरे मंडल और सभी रचनाशिल्पियों को शुभकामनाएँ-बधाई दी है।
इस दौरान वाडिया ग्रुप एवं बाम्बे डाइंग मुम्बई के सीईओ डॉ. मिन्नी बाधनवाला की ओर से डॉ. अमजद खान पठान ने मंच से डॉ. पाल को सम्मानित किया। कार्यशाला में भारत सरकार के सदस्य डॉ. उपाध्याय एवं सांसद शंकर लालवानी ने भी संबोधित करते हुए सभी से राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी निभाने का आग्रह किया।
समारोह में आयोजक मंडल के कपिल राव ने बताया कि,देशभर से अवार्ड से सम्मानित किए जाने हेतु इस बार करीब ६ हजार लोगों के नाम आए थे। निर्णायक समिति ने इसमें से कुल 79 हस्तियों को उनके सेवा कार्यों के लिए चयनित करके सम्मानित किया।
इसमें युवराज आनंदराव ठाकरे,साहित्यकार गोपाल चन्द्र मुखर्जी,किरण नगाकर, श्रीमति सोमा लहरी,सुवेन्दु घोष श्रीमति पांचाली देव वर्मा (त्रिपुरा) आदि को भी सम्मान दिया गया। समारोह का संचालन हेमंत ठक्कर ने किया। आभार डॉ. एल. आर. श्रीवास्तव ने माना।
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Most Popular

Latest