नेहा वर्तिका
1 पोस्ट0 टिप्पणी
नेहा वर्तिका एक कवयित्री , लेखिका और टैरो कार्ड रीडर हैं l ये स्विट्ज़रलैंड में रहती हैं और मूल रूप से लखनऊ की रहने वाली हैं l इनके कवितायेँ और लेख अलग अलग पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित होते रहते हैं और ये फेसबुक पर लाइव पोएट्री शोज़ में भी सक्रिय हैं l वर्तमान में ये पूर्ण रूप से साहित्य को समर्पित हैं और स्वयं की पहचान एक कवयित्री के रूप में बनाना चाहती हैं l मार्च २०२२ में इन्हे साहित्य में सक्रियता और योगदान के लिए 'स्वयं सिद्धा' सम्मान से भी सम्मानित किया गया l संपर्क - [email protected]