1 पोस्ट
रजनी गुप्त हिंदी की वरिष्ठ लेखिका हैं. वाणी प्रकाशन, भारतीय ज्ञानपीठ, किताबघर, सामयिक आदि प्रतिष्ठित प्रकाशनों से आधा दर्जन से अधिक उपन्यास प्रकाशित. पांच कहानी-संग्रह भी प्रकाशित हैं. इसके अलावा आलोचनात्मक, आलेख संग्रह, डायरी आदि विधाओं में भी पुस्तकें प्रकाशित. आपकी रचनाओं पर दर्जनों विश्वविद्यालय में शोध कार्य सम्पन्न एवं देश भर के अन्य विश्वविद्यालयों में शोध कार्य जारी. अनेक सम्मानों से सम्मानित. संपर्क - 09452295943 एवं gupt.rajni@gmail.com